मुंगेर : मुंगेर रेलवे स्टेशन सोमवार की रात अंधेरे में डूबा रहा. मंगलवार को भी दोपहर तक स्टेशन की व्यवस्था पुरी तरह अस्त-व्यस्त रही. आपात स्थित में रेलवे टिकट काउंटर सेवा सुचारु चलाने के लिए लगाया गया जेनेरेटर जहां खराब पड़ा हुआ है, वहीं बैट्री भी डिस्चार्ज हो गया. बिजली नहीं रहने के कारण सामान्य टिकट काउंटर एवं आरक्षण टिकट सेवा भी बुरी तरह प्रभावित रही. वहीं यात्री बिना टिकट के ही यात्रा करने को मजबूर रहे. इतना ही नहीं रेलवे के राजस्व को भी भारी क्षति हुई.
Advertisement
अंधेरे में रहा मुंगेर स्टेशन
मुंगेर : मुंगेर रेलवे स्टेशन सोमवार की रात अंधेरे में डूबा रहा. मंगलवार को भी दोपहर तक स्टेशन की व्यवस्था पुरी तरह अस्त-व्यस्त रही. आपात स्थित में रेलवे टिकट काउंटर सेवा सुचारु चलाने के लिए लगाया गया जेनेरेटर जहां खराब पड़ा हुआ है, वहीं बैट्री भी डिस्चार्ज हो गया. बिजली नहीं रहने के कारण सामान्य […]
जेनेरेटर खराब हुआ : मुंगेर रेलवे स्टेशन पर विद्युत तार में शॉट सर्किट होने के कारण सोमवार की शाम सात बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. जिसके कारण स्टेशन अंधेरा में डूब गया. बिजली नहीं रहने से रात में टिकट काउंटर भी बुरी तरह से प्रभावित रही. मंगलवार की सुबह 8 बजे आरक्षित टिकट काउंटर को बैट्री के माध्यम से विद्युत आपूर्ति कर खोला गया. तत्काल टिकट काटा गया. जबकि अन्य काउंटर पर भी जेनरल टिकट भी काटे गये. लेकिन अपराह्न 12.45 बजे बैट्री डिस्चार्ज हो गया.
जिसके कारण आरक्षित टिकट काउंटर के साथ ही दोनों जनरल टिकट काउंटर भी बंद हो गया. टिकट काउंटर प्रभावित रहने से रेलवे को भी राजस्व का काफी नुकसान हुआ. जमालपुर से मैकेनिक को बुला कर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया गया और अपराह्न 2 बजे के बाद जनरल टिकट काउंटर पर सेवा बहाल हुई.
सैकड़ों यात्रियों ने की बेटिकट यात्रा : बिजली संकट के कारण सैकड़ों यात्रियों को बेटिकट यात्रा करना पड़ा. मंगलवार को अपराह्न 1.50 बजे दरभंगा -सिकंदराबाद ट्रेन मुंगेर स्टेशन पहुंचने वाली थी. अपराह्न 1 बजे से टिकट के लिए काउंटर पर भीड़ लगी थी. लेकिन काउंटर पर टिकट यात्रियों को नहीं दिया गया. यात्री गुंजन कुमार, बिट्टू कुमार ने बताया कि जब टिकट लेने के लिए काउंटर पर गया तो बताया गया कि सेवा बाधित है. क्योंकि न तो बिजली है और न ही लिंक है. जब हमलोगों ने मैनुअल टिकट मांगा तो बताया गया कि मैनुअल टिकट नहीं बनेगा. आप जमालपुर में टिकट ले लीजिएगा. यात्रियों ने बताया कि मजबूरी में बिना टिकट ही यात्रा करना पड़ा.
कहते हैं स्टेशन मास्टर
स्टेशन मास्टर आदित्य कुमार साहु ने बताया कि सोमवार की रात 7 बजे तकनीकी खराबी के कारण विद्युत सेवा ठप हो गयी. जेनेरेटर व बैट्री के सहारे मंगलवार की सुबह 8 बजे से अपराह्न 12.45 बजे तक टिकट कटा. उसके बाद अपराह्न 2 बजे से पुन: टिकट कटने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement