सीआरपीएफ दल पर नक्सली हमला
हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर में गुरुवार अहले सुबह मतदान कराने जा रहे सीआरपीएफ के जवानों पर माओवादियों ने हमला कर दिया. बारूदी सुरंग विस्फोट व गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत हो गयी. सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. खड़गपुर में प्राथमिक उपचार के बाद जवानों को भागलपुर के जेएलएनएमसीएच भेजा गया. वहां से सभी घायलों को पटना रेफर किया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही भागलपुर रेंज के आइजी जितेंद्र कुमार व मुंगेर के डीआइजी सुधांशु कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत कायम है. जानकारी के अनुसार, जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने के लिए भीम बांध स्थित सीआरपीएफ कैंप से 131 बटालियन के सदस्य बुधवार देर रात दो बजे चले थे.
वे पैदल व वाहन से खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग पहुंचे. वहां से सभी जवान वाहन पर सवार हो गये. रात लगभग 03:10 बजे सीआरपीएफ की टुकड़ी जैसे ही कुंडा बाबा स्थान से खड़गपुर की ओर बढ़ी, लगभग 500 गज की दूरी पर सड़क किनारे जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट की चपेट में एक मैजिक वाहन आ गया. उस पर सवार जवान जब तक कुछ समझते, गोलियों की बौछार होने लगी. घायल जवानों ने वाहन से कूद कर मोरचा संभाला, किंतु इसी बीच दो हेड कांस्टेबल सोने गौरा व रवींद्र कुमार राय नक्सलियों के गोली के शिकार हो गये. सात सीआरपीएफ जवान विस्फोट में घायल भी हो गये. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन जंगल, पत्थर व अंधेरे का लाभ उठा कर नक्सली भाग निकले.
इधर, घायलों को खड़गपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोने गौरा व रवींद्र कुमार राय को मृत घोषित कर दिया. सोने गौरा कर्नाटक के और रवींद्र कुमार राय छपरा जिले स्थित नावकोठी थाना क्षेत्र के शेखडुमरी गांव के रहनेवाले थे. बाकी घायलों को इलाज के भागलपुर जेएलएनएमसीएच भेजा गया. फिर वहां से गंभीर रूप से घायल चार जवानों को पटना ले जाया गया. घटना के बाद से क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से सेना के जवान हवाई निरीक्षण कर रहे हैं.
ये हुए घायल : अशोक बेसरा, राघवेंद्र सिंह, धर्मात्मा कुमार सिंह, धर्मपाल, रामपाल, विक्रम सिंह एवं विश्वनाथ जख्मी हैं. अशोक बेसरा के पैर की हड्डी कई जगह से टूट गयी है.
आला अधिकारी कर रहे कैंप : पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र कुमार, उप महानिरीक्षक सुधांशु कुमार व एएसपी अभियान नवीन कुमार ने घटना-स्थल पर पहुंच कर पूरी स्थिति की जानकारी ली. वहीं भीम बांध जंगल जाकर सीआरपीएफ कैंप का भी अवलोकन किया. अधिकारी क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं.