36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय का घेराव

सत्याग्रह. पेंशन की मांग को ले लाभुकों ने किया प्रदर्शन मुंगेर : पेंशन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को जमालपुर प्रखंड के इंद्ररुख पूर्वी पंचायत के दर्जनों वृद्ध महिला-पुरुषों ने समाहरणालय का घेराव किया. बाद में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा और ग्राम सेवक व बीडीओ पर पेंशन नहीं मिलने […]

सत्याग्रह. पेंशन की मांग को ले लाभुकों ने किया प्रदर्शन

मुंगेर : पेंशन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को जमालपुर प्रखंड के इंद्ररुख पूर्वी पंचायत के दर्जनों वृद्ध महिला-पुरुषों ने समाहरणालय का घेराव किया. बाद में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा और ग्राम सेवक व बीडीओ पर पेंशन नहीं मिलने का आरोप लगाया. वृद्धों ने जिलाधिकारी से दुर्गापूजा से पूर्व पेंशन राशि भुगतान की मांग की है.
घेराव कर रहे राजेंद्र मंडल, मंजु देवी, श्रीलाल मंडल, जीरा देवी, अशोक प्रसाद साह, सरोजनी देवी, किरण देवी, लक्ष्मण तांती, रामस्वरूप सिंह, सुधीर मंडल सहित अन्य ने बताया कि हमलोगों को फरवरी 2016 से पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया गया. पांच से छह बार खाता, आधार कार्ड, पीपीओ कार्ड की प्रतिलिपि ग्राम सेवक एवं बीडीओ को दिया. हर बार एक ही जवाब दिया गया कि आप लोगों का कागज सही है और पेंशन मिल जायेगा. आपके कागज को लिंक किया जा रहा है.
इसी दौरान पंचायत के कुछ लोगों को दो-दो बार वृद्धा, दिव्यांग व विधवा पेंशन का भुगतान किया गया. जब बीडीओ से शिकायत किया तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. मजबूरी में हम नि:सहाय समाहरणालय पहुंचे हैं. मौके पर दर्जनों वृद्ध महिला-पुरुष शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें