36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिड़काव के बाद तीन महीने न करें पुताई

मुंगेर : समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को कालाजार को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी़ उसकी अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद ने की़ बैठक में कालाजार उन्मूलन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी़ साथ ही प्रभावित इलाके में चल रहे छिड़काव कार्यक्रम के निगरानी पर […]

मुंगेर : समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को कालाजार को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी़ उसकी अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद ने की़ बैठक में कालाजार उन्मूलन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी़ साथ ही प्रभावित इलाके में चल रहे छिड़काव कार्यक्रम के निगरानी पर विशेष बल दिया गया़

बताया गया कि जिन प्रखंडों में कालाजार को लेकर छिड़काव का कार्यक्रम चल रहा है़ वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नियमित रूप से छिड़काव कार्यक्रम का निरीक्षण करें. साथ ही केयर इंडिया के कर्मी तथा आशा कार्यकर्ता भी ऐसे क्षेत्रों में हर हाल में मौजूद रहें. ताकि प्रभावित इलाके का एक भी घर छिड़काव से वंचित न रहने पाये़ बताया गया कि छिड़काव के बाद अगले तीन माह तक घर की लीपापोती बिल्कुल नहीं किया जाये़ ऐसा करने से छिड़काव का पावर समाप्त हो जायेगा तथा फिर से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है़
वहीं बताया गया कि कालाजार के रोकथाम को लेकर चिह्नित इलाके में साल में दो बार डीडीटी का छिड़काव किया जाता था़ किंतु अब डीडीटी के जगह सिन्थेटिक पाइराथ्रोइड दवा का छिड़काव किया जायेगा़ जो कि डीडीटी से कई गुणा अधिक कारगर माना जा रहा है़ सिन्थेटिक पाइराथ्रोइड का छिड़काव स्ट्रिप पंप के बदले नये कंप्रेशर मशीन से किया जा रहा है़ डीडीटी से छिड़काव के बाद दीवारों पर दवा का दाग उभर जाता था़ किंतु सिन्थेटिक पाइराथ्रोइड से छिड़काव के बाद न ही किसी प्रकार का दाग उभरने वाला है
और न ही पेंट किये हुए दीवारों की खूबसूरती ही बिगड़ती है़ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2017 में कालाजार उन्मलून का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ जिसे देखते हुए किसी भी सूरत में चूक नहीं हो़ मौके पर डब्लूएचओ के सरोस जमील, केयर इंडिया के समन्वयक मानव कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों से आये प्रभारी विकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें