हवेली खड़गपुर : प्रखंड की गंगटा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के लिए बीडीओ के नाम पर की गयी अवैध वसूल की गयी राशि सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा अनुमंडल कार्यालय के सभागार में लाभुकों को लौटाया गया. रुपये प्राप्त करने वाली लाभुकों में एक महिला ऐसी भी थी, जिसने अपनी मृतक बहन के नाम से अपने जीजा को पति बता कर प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने के लिए बिचौलियों के माध्यम से आवास सहायक को रुपये दिये थे,
वह पकड़ी गयी. रुपया लौटाने से पूर्व शंभु ठाकुर ने एसडीओ को बताया कि सविया देवी पति प्रदीप ठाकुर का असली नाम कौशल्या देवी पति भंटू ठाकुर है, जो भीमबांध बिचला टोला की है. पहले सविया देवी भीमबांध में ही रहती थी उसकी मृत्यु हो गयी. तब उसके पति प्रदीप ठाकुर जो बरियारपुर मल्लेपुर जमुई का रहने वाला था. अपने गांव वापस चला गया. इसी बीच उसके नाम से कौशल्या देवी अपने को सविया देवी बता कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले रही है.
इस बाबत पूछे जाने पर सविया देवी ने बताया यह लोग गलत बयान कर रहे हैं. उनके पति का नाम प्रदीप ठाकुर ही है और कौशल्या देवी एवं सविया देवी दोनों नाम उसका ही है. जब उनसे पूछा गया कि भंटू ठाकुर कौन है तो वह बताने से इंकार कर गयी. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने उनका विवरण नोट कर लिया और तत्काल रुपये लौटाने से उसे मना कर दिया. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी जांच करने आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया.