जमालपुर : अवैध शराब में मोटी कमाई के लोभ में इस धंधे में अब महिलाएं भी शामिल हो गयीं हैं. ये महिलाएं समीप के झारखंड प्रदेश से शराब को लाकर यहां इसके अवैध धंधे में लगे डीलरों को मुहैया कराती है और बदले में कम समय में ही उन्हें अच्छी कमाई हो जाती है.
Advertisement
दो महिलाएं हुईं गिरफ्तार
जमालपुर : अवैध शराब में मोटी कमाई के लोभ में इस धंधे में अब महिलाएं भी शामिल हो गयीं हैं. ये महिलाएं समीप के झारखंड प्रदेश से शराब को लाकर यहां इसके अवैध धंधे में लगे डीलरों को मुहैया कराती है और बदले में कम समय में ही उन्हें अच्छी कमाई हो जाती है. ऐसे […]
ऐसे ही एक मामले में जमालपुर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को 220 पाउच देसी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी निशानदेही पर मुंगेर के लल्लूपोखर से दो पुरुष व्यवसायियों को भी धर दबोचा. प्राप्त जानकारी में बताया गया कि जमालपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब ले कर धरहरा-जमालपुर मार्ग से महिलाएं मुंगेर जाने वाली है. थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने अपनी टीम के साथ महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई और लोको गेट के
पास इन दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिलाओं में लल्लूपोखर के महेंद्र सहनी की पत्नी माया देवी और लक्ष्मण सहनी की पत्नी उर्तिला देवी शामिल थी. दोनों महिलाओं ने पुलिस को बताया कि समीपस्थ झारखंड प्रदेश के साहेबगंज से वे लोग शराब लाकर लल्लूपोखर के राजाराम सहनी और सुनिल सहनी उर्फ भोल्टा को पहुंचाती है,
जिससे उसे कुछ पैसे मिल जाते हैं. महिलाओं द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने उक्त दोनों डीलरों को भी गिरफतार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 138/17 दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement