पुलिस जुटा रही महिला के बारे में विस्तृत जानकारी
Advertisement
अर्धनिर्मित हथियार के साथ महिला गिरफ्तार
पुलिस जुटा रही महिला के बारे में विस्तृत जानकारी मुंगेर/ धरहरा : धरहरा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जमालपुर-बरमन्नी चौक के समीप एक ऑटो से महिला को गिरफ्तार किया. उसके पास के थैला से आठ अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया. गिरफ्तार महिला बरियारपुर थाना क्षेत्र के जवायत गांव निवासी एतवारी पासवान की पत्नी […]
मुंगेर/ धरहरा : धरहरा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जमालपुर-बरमन्नी चौक के समीप एक ऑटो से महिला को गिरफ्तार किया. उसके पास के थैला से आठ अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया. गिरफ्तार महिला बरियारपुर थाना क्षेत्र के जवायत गांव निवासी एतवारी पासवान की पत्नी सुनीता देवी है, जो अपने मायके बरमन्नी जा रही थी. गिरफ्तार महिला से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने की.
प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला भारी मात्रा में हथियार लेकर बरमन्नी जा रही है. पुलिस ने दरियापुर चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया. पुलिस ने अकेली महिला को देख कर ऑटो को रोका. जब महिला के थैले की तलाशी ली गयी तो आठ अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया.
महिला ने बताया कि जमालपुर लक्ष्मणपुर निवासी विनोद यादव ने उसे एक थैला दिया. उसमें क्या था यह मुझे पता नहीं. उसने कहा कि बरमन्नी के पास विनोद पासवान को यह थैला दे देना. मैंने बरमन्नी मायके आने के लिए ऑटो रिजर्व किया. दरियारपुर मोड़ के समीप मुझे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि बरमन्नी निवासी झाल्लड़ पासवान की पुत्री है और उसने जवायत गांव निवासी एतवारी पासवान से प्रेम विवाह किया है. पटना में उसका पति राज मिस्त्री का काम करता है. इधर पुलिस आठ अर्धनिर्मित पिस्टल मिलने से हैरान है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि कहीं महिला का नक्सली कनेक्शन तो नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement