36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में बना रहे सांप्रदायिक सौहार्द

मुंगेर : राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर जिला में हर हाल में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने का आदेश दिया. सोमवार को वे जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा हालात का जायजा ले रहे थे. उन्होंने कहा कि बकरीद को देखते हुए प्रशासन हर हाल में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखे. जिला प्रशासन […]

मुंगेर : राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर जिला में हर हाल में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने का आदेश दिया. सोमवार को वे जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा हालात का जायजा ले रहे थे.

उन्होंने कहा कि बकरीद को देखते हुए प्रशासन हर हाल में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखे. जिला प्रशासन किसी भी उपद्रव से निपटने के लिए तैयार रहे. सामाजिक सौहार्द रखना प्रशासन की चुनौती है. राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जिले के हर विभाग प्रशासनिक व व्ययन पदाधिकारी अपने विभाग के पासबुक को अपटुडेड रखे, ताकि कोई वित्तीय अनियमितता की जानकारी मिले और भविष्य में किसी भी प्रकार की वित्तीय आपराधिक घटना न हो.
राज्य में शराबबंदी को देखते हुए उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किये गये शराब को अबिलंब नष्ट कर दिया जाय. बाढ़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सजग व सचेत रहे और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार रहे. वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, नगर विकास प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद सहित अन्य विभाग के प्रधान सचिव मौजूद थे.
इधर समाहरणालय के एनआइसी कक्ष में जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती, एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, उप विकास आयुक्त रामेश्वर पांडे, सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ, नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक, उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह सहित कई विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें