27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ सात माह में मिले 786 रोगी

मलेरिया का कहर. जिले के सभी प्रखंड हैं प्रभावित, बढ़ रहा संक्रमण मुंगेर : सावधान! जिले में मलेरिया का आतंक तेजी से बढ़ रहा है़ इससे बचने के लिए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है़ यूं तो इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक साल दो-दो बार छिड़काव सहित अन्य गतिविधियों पर […]

मलेरिया का कहर. जिले के सभी प्रखंड हैं प्रभावित, बढ़ रहा संक्रमण

मुंगेर : सावधान! जिले में मलेरिया का आतंक तेजी से बढ़ रहा है़ इससे बचने के लिए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है़ यूं तो इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक साल दो-दो बार छिड़काव सहित अन्य गतिविधियों पर लाखों खर्च किये जा रहे, किंतु यह रोकथाम बेअसर साबित हो रहा है. इस साल जुलाई माह तक मलेरिया के जहां 786 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं यदि 2015 से अब तक की बात की जाये, तो मलेरिया के 2421 रोगी पाये गये हैं.
सात महीने में मलेरिया के 786 रोगी : वैसे तो आम धारणा है कि बरसात के बाद मलेरिया का प्रकोप काफी बढ़ जाता हैं. किंतु इस साल का आंकड़ा काफी चौंकाने वाला है़ बरसात का महीना तो अभी चल ही रहा है़ बावजूद इसके इस साल जनवरी से जुलाई माह तक जिले भर के अलग-अलग प्रखंडों में ही मलेरिया के कुल 786 मरीज पाये गये हैं. जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक हैं. जिले का एक भी प्रखंड ऐसा नहीं है, जहां इस बार मलेरिया के मरीज नहीं पाये गये हों. सबसे अधिक हवेली खड़गपुर तथा दूसरे स्थान पर धरहरा प्रखंड है़
लगातार बढ़ रहे मलेरिया के रागी : एक ओर जहां केंद्र सरकार वर्ष 2017 में ही मलेरिया मुक्त भारत का सपना देख रही है़ वहीं दूसरी ओर मुंगेर में मलेरिया का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है़ इस कारण मलेरिया को लेकर जिलेवासियों में दहशत का माहौल है़ पहले तो जिले के सदर मुंगेर, धरहरा, बरियारपुर, जमालपुर, हवेली खड़गपुर तथा टेटियाबंबर प्रखंड में ही मलेरिया का प्रकोप देखने को मिलता था़ किंतु अब जिले भर के सभी नौ प्रखंड मलेरिया से ग्रसित हो चुके हैं. नये प्रखंडों में असरगंज, तारापुर तथा संग्रामपुर भी शामिल हो गया है़ वहीं नगर निगम मुंगेर के भी कई मोहल्ले मलेरिया से प्रभावित हैं. जिसके कारण न सिर्फ आम जनों की बल्कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की भी चिंता बढ़ने लगी है़
पिछले तीन वर्षों में मिले मलेरिया के 2421 मरीज
प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव हो रहा बेअसर
बारिश के वजह से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है़ इस कारण मलेरिया, कालाजार व डेंगू जैसी खतरनाक संक्रामक बीमारियों के बढ़ने की संभावना काफी प्रबल हो जाती है़ इसे ध्यान में रखते हुए मलेरिया विभाग द्वारा हर साल प्रभावित इलाके में दो-दो बार डीडीटी का छिड़काव किया जाता है़ किंतु छिड़काव के बावजूद दिन-प्रतिदिन मलेरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है़ यह जिला स्वास्थ्य समिति के लिए एक गंभीर विषय बनता जा रहा है़
मच्छरदानी का प्रयोग जरूरी, जमे हुए पानी पर डाल दें केरोसिन या डीजल
मलेरिया इंस्पेक्टर संजय विश्वकर्मा ने बताया कि मच्छरों से फैलने वाले बीमारियों को लेकर पूर्व से चिह्नित प्रखंडों में छिड़काव का कार्य आरंभ कर दिया गया है़ किंतु आम जनों को भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है़ घरों के आस- पड़ोस गड्ढों में अधिक दिनों तक जल जमाव की स्थिति बनी रहने से मलेरिया, कालाजार व डेंगू जैसी बीमारियों को फैलाने वाला मच्छर काफी तेजी से पनपने लगता है़ इन संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए इन दिनों लोगों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है़ ऐसे में पूरे बदन के कपड़े पहनने के साथ- साथ सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करना बेहद जरूरी है़ घरों के आसपास बने जल जमाव वाले स्थानों को मिट्टी से पाट दें या जमे हुए जल पर मिट्टी का तेल या डीजल डालें. नालियों की साफ- सफाई करते रहें, ताकि पानी का बहाव निरंतर बना रहे़
पिछले तीन साल में पाये गये मलेरिया के मरीज
वर्ष मलेरिया
2015 957
2016 678
2017 786 (जुलाई तक)
कहते हैं जिलाधिकारी
जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने बताया कि अभी यह आंकना गलत होगा कि मुंगेर में मलेरिया के मरीज बढ़ रहे हैं. जल्द ही मलेरिया को लेकर समीक्षा की जायेगी, जिससे वास्तविकता का पता चल पायेगा़
कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने बताया कि मलेरिया के रोकथाम के लिए जिले के प्रभावित इलाके में छिड़काव का कार्यक्रम चलाया जा रहा है़ आम जनों को भी थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें