24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते जल स्तर को लेकर आपदा प्रबंधन को किया सतर्क

मुंगेर : जिला आपदा प्रबंधन गंगा के लगातार बढ़ते जल स्तर पर नजर बनाये हुए है. ऊपरी क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से गंगा के जल स्तर में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिला आपदा प्रबंधन की आवश्यक बैठक की […]

मुंगेर : जिला आपदा प्रबंधन गंगा के लगातार बढ़ते जल स्तर पर नजर बनाये हुए है. ऊपरी क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से गंगा के जल स्तर में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिला आपदा प्रबंधन की आवश्यक बैठक की गई. अध्यक्षता जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने की. बैठक में आपदा प्रबंधन प्रभारी विजय कुमार और सदर अनुमंडल अधिकारी डा कुंदन कुमार शामिल थे. जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा उफान पर है.

जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसको लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने आपदा प्रबंधन की तैयारी की समीक्षा की तथा उसको ले कर संबद्ध विभाग को मुश्तैद रहने को कहा. बैठक में स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट किया गया तथा आपदा विभाग के प्रभारी को लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से संपर्क बनाये रखने और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें