उफनायी गंगा. खतरे के निशान से महज दो मीटर नीचे बह रहा है पानी
Advertisement
दियारा से पलायन करने लगे लोग
उफनायी गंगा. खतरे के निशान से महज दो मीटर नीचे बह रहा है पानी हर घंटे एक सेंटीमीटर बढ़ रहा है गंगा का जल स्तर, डूब रही फसल मुंगेर : पिछले एक सप्ताह में गंगा का जल स्तर मंद गति से ही बढ़ते-बढ़ते अब खतरा निशान के काफी करीब आ गया है़ हाल यह है […]
हर घंटे एक सेंटीमीटर बढ़ रहा है गंगा का जल स्तर, डूब रही फसल
मुंगेर : पिछले एक सप्ताह में गंगा का जल स्तर मंद गति से ही बढ़ते-बढ़ते अब खतरा निशान के काफी करीब आ गया है़ हाल यह है कि जिले में गंगा खतरे के निशान से महज 2 मीटर नीचे बह रही है़ गंगा के बढ़ते जल स्तर के कारण दियारावासी जहां दहशत में आ गये हैं, वहीं लोग संभावित बाढ़ के प्रलय से बचने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं. इतना ही नहीं जल स्तर में बढ़ोतरी के साथ-साथ तटवर्ती इलाके में कटाव की रफ्तार भी काफी तेज हो गयी है़ वहीं संभावित बाढ़ की चिंता को लेकर प्रशासनिक महकमा भी काफी चौकस हो गया है़
प्रति घंटा एक सेमी बढ़ रही गंगा
पिछले दो दिनों से गंगा के जल स्तर में प्रति घंटा एक सेंटीमीटर के रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है़ गुरुवार की शाम 6 बजे तक गंगा का जल स्तर 37.15 मीटर तक पहुंच चुका था़ केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, जल स्तर में अभी और भी बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी गयी है़ बताया गया है कि हाथीदह, बक्सर तथा इलाहाबाद के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण मुंगेर के जल स्तर में भी बढ़ोतरी होना तय है़ हाल यह है कि जिले में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से अब सिर्फ 2.15 मीटर नीचे रह गया है़
सुरक्षित स्थान के ओर लोग करने लगे पलायन: दियारावासियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है़ लोग अपने मवेशियों, बच्चों व महत्वपूर्ण सामग्रियों को लेकर सुरक्षित व ऊंचे स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं. फसलें भी अब जल समाधि लेने लगी है़ गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी का यही रफ्तार रहा तो आने वाले दो-तीन दिनों में दियारा का पूरा इलाका जल प्लावित हो जायेगा़
तटवर्ती इलाके में कटाव का कहर जारी: जल स्तर में बढ़ोतरी के साथ-साथ गंगा के तटवर्ती इलाकों में कटाव का कहर भी जारी है़ हेरुदियारा, दुमंठा घाट, शिवनगर चांयटोला, बेलवाघाट, शंकरपुर, तौफिर, सीताकुंड डीह, मनियारचक, रहिया, कालाटोला सहित अन्य अन्य गंगा घाटों पर हो रहे भीषण कटाव के कारण लोग काफी भयभीत हो गये हैं. गंगा के तेज बहाव में गंगा किनारे की मिट्टी चट्टानों के शक्ल में लगातार धराशायी हो रही है़ जिसके कारण किसानों का खेत गंगा में विलीन होते जा रहा है़
विभिन्न स्थानों का स्तर
स्थान जल स्तर डेंजर लेवल
मुंगेर 37.15 मी 39.33 मी
भागलपुर 32.22 मी 33.68 मी
कहलगांव 30.14 मी 31.09 मी
साहेबगंज 27.12 मी 27.25 मी
फरक्का 21.96 मी 22.25 मी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement