मुंगेर : भागलपुर में डीएम के फर्जी हस्ताक्षर से 12.20 करोड़ की राशि गबन पर मुंगेर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने छद्म नाम एवं जालसाजी कर सरकारी राशि गबन करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी विभागों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को पत्र जारी कर अपने सरकारी खातों का अविलंब मिलान कराने का निर्देश दिया है. भागलपुर में डीएम के फर्जी हस्ताक्षर से 12.20 करोड़ रुपये की सरकारी राशि गबन को लेकर पूरे राज्य में हंगामा मचा है.
इन मामलों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने जारी किये गये पत्र में कहा कि छद्मनामी संस्थाओं द्वारा सरकारी राशि गबन का मामला सामने आया है. जो गंभीर मामला है. उन्होंने कहा है कि जिले के विभिन्न कार्यालयों में सरकार की राशि जमा रहती है. निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की यह जिम्मेवारी है कि सरकारी राशि सुरक्षित रहे. राशि का उसी कार्य में उपयोग हो जिस कार्य के लिए राशि आवंटित किया गया है. हाल के दिनों में प्रकाशित घटना के आलोक में यह आवश्यक है कि आप सभी अपने-अपने खातों का अविलंब मिलान करा लें. किसी भी तरह की त्रुटि पाये जाने पर अविलंब सूचना उपलब्ध करायें. ताकि तत्काल विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके. भविष्य में कोई गड़बड़ी पाये जाने पर निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेवार होंगे.