36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की तीन बाइक के साथ एक गिरफ्तार

आधा दर्जन मोटरसाइकिल कांडों का खुलासा हवेली खड़गपुर : मुंगेर पुलिस ने बुधवार को मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करने में सफलता पायी है. पुलिस ने चोरी की तीन मोटर साइकिल सहित चोर गिरोह के एक सदस्य को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बुधवार […]

आधा दर्जन मोटरसाइकिल कांडों का खुलासा

हवेली खड़गपुर : मुंगेर पुलिस ने बुधवार को मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करने में सफलता पायी है. पुलिस ने चोरी की तीन मोटर साइकिल सहित चोर गिरोह के एक सदस्य को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बुधवार को खड़गपुर थाना में पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र में मोटरसाइकिल की लगातार चोरी की घटना को देखते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. उसे बुधवार को सफलता मिली. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने चोरी की दो हीरो होंडा पैशन-प्रो एवं एक स्पलेंडर मोटर साइकिल के साथ एक आरोपित राहुल कुमार को खड़गपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव से गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से डबल सिम वाला सैमसंग के दो एवं इन्टेक्स कंपनी का एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड सहित तीन सौ रुपये नकदी भी बरामद की गयी है.
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर संग्रामपुर थाना कांड संख्या 28/17 में ग्राम श्रीपुर तथा गंगटा थाना कांड संख्या 38/17 में ग्राम दरियापुर से चोरी गयी दो मोटरसाइकिल तत्काल बरामद की गयी तथा गिरोह के सरगना राकेश सिंह उर्फ रक्का द्वारा ग्राम लोहची में छुपा कर रखी गई एक अन्य मोटरसाइकिल की भी बरामदगी की गयी है. उन्होंने बताया कि चोर गिरोह का सरगना राकेश कुमार उर्फ रक्का खड़गपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर का रहने वाला है और एक कुख्यात अपराधी है, जो भागलपुर-सुल्तानगंज क्षेत्र तथा खड़गपुर एवं तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करता है. वह सुल्तानगंज थाना से मोटरसाइकिल चोरी के कांड में पहले भी जेल गया था और दो माह पूर्व ही जेल से निकला है तथा पुनः अपना गिरोह बना लिया है. उसके गिरोह में रक्का का भाई राहुल उर्फ रूपेश, विनीत कुमार उर्फ बिन्ता और संजीव कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से जिला के करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल चोरी कांडों का उद्भेदन हुआ है. इस टीम में पुलिस निरीक्षक रिजवान अहमद खान के नेतृत्व में खड़गपुर के थानाध्यक्ष राजेश शरण, गंगटा के रंजीत कुमार तथा टेटियाबंबर के रत्नेश कुमार शामिल थे. एसपी ने टीम के अधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की. बाद में उन्होंने तीनों थानों के विभिन्न कांडों की समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें