बरियारपुर : बरियारपुर थाना पुलिस ने ब्लॉक मोड़ के सोमवार को एक युवक को 100 पाउच के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया बिंदवारा का रहने वाला सुधाकर यादव है. बताया गया कि थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन से शराब का खैप उतरा है. जिसे मुंगेर ले जाया जा रहा है.
ब्लॉक मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें सुधारक यादव के बैग से 200 एमएल का 100 पाउच देशी शराब बरामद हुआ. युवक ने बताया कि सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस अप ट्रेन पर वह साहेबगंज में बैठा. शराब को उसने बैग में छिपा लिया. बरियारपुर स्टेशन पर उतर कर वह सवारी गाड़ी पर बैठ कर मुंगेर जा रहा था. गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया.