गंगा पुल. सड़क निर्माण में विलंब पर फूटा आक्रोश, एनएच-80 किया जाम
Advertisement
पानी के लिए भटकते रहे कांवरिया
गंगा पुल. सड़क निर्माण में विलंब पर फूटा आक्रोश, एनएच-80 किया जाम मुंगेर गंगा पुल की सड़क निर्माण में देरी हो रही है. इसका नरेंद्र मोदी विचार मंच विरोध करते हुए जाम कर दिया. इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. वहीं देवघर जा रहे कांवरियों को भी भारी परेशानी का सामना पड़ा है. उमस […]
मुंगेर गंगा पुल की सड़क निर्माण में देरी हो रही है. इसका नरेंद्र मोदी विचार मंच विरोध करते हुए जाम कर दिया. इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. वहीं देवघर जा रहे कांवरियों को भी भारी परेशानी का सामना पड़ा है. उमस भरी गरमी में लोग बेहाल रहे. कांवरिया पानी के लिए भटकते रहे.
जमालपुर : नरेंद्र मोदी विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने मुंगेर के गंगा पुल में सड़क निर्माण में देरी के विरोध में सोमवार को एनएच-80 को लगभग डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. इस बीच सैकड़ों सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे, जिनमें अधिकतर कांवरियों के वाहन थे. बाद में एसडीओ द्वारा अपने कक्ष में वार्ता के आमंत्रण पर जाम हटाया जा सका.
बैरियर लगा कर किया गया था जाम
नरेंद्र मोदी विचार मंच के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह की अगुआई में डकरा सतखजूरिया दुर्गास्थान तिनबटिया के निकट करीब पौने ग्यारह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर एकत्रित हो गये. वे लोग तैयारी के साथ थे तथा उन्होंने बैरियर लगा कर एनएच को वाहनों की आवाजाही के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी. इस कारण मुंगेर और सफियाबाद से सूर्यगढ़ा की ओर जाने वाले वाहनों के साथ ही पटना की ओर से आने वाले सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये. इन वाहनों में बड़ी संख्या में दूर-दराज से सोमवारी जल उठाने वाले कांवरियों के वाहन थे. जबकि कई विद्यालयों तथा पुलिस के वाहन भी जाम में फंसे रहे. जाम की सूचना पा की जमालपुर के अंचलाधिकारी मुमताज अहमद तथा सफियाबाद ओपी प्रभारी कुमार सन्नी वहां पहुंचे तथा जाम हटाने का प्रयास किया. परंतु जामकर्ता टस से मस नहीं हुए. वे किसी अधिकारी को जामस्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में अधिकारियों द्वारा सदर अनुमंडलाधिकारी डा कुंदन कुमार से वार्ता की गयी. उन्होंने मंच के एक प्रतिनिधि को अपने कार्यालय में बुलाया जिसके बाद करीब सवा बारह बजे के बाद जाम को हटाया जा सका.
कांवरियों का हुआ बुरा हाल
जाम के कारण अपने अराध्य बाबा भालेनाथ के दर्शन को निकले सैकड़ों कांवरियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे खराब स्थिति महिला कांवरियों की हुई. वाहन में उमस भरी गरमी से वे बेहाल रहे. कई कांवरियों ने मीडियाकर्मियों से यहां के अधिकारियों के नंबर मांगते देखे गये. इनमें मध्यप्रदेश के रीवा, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, इलाहाबाद, गोंड, हरदोई, गोरखपुर और वाराणसी, मुरादाबाद एवं संभल जिले के कांवरिये शामिल थे, जो अपने परिजनों के साथ तीर्थ पर निकले हुए थे. हर कोई यही पूछ रहे थे, जाम कब हटेगा. इस बीच कई युवा कांवरिया पानी की तलाश में भी भटकते देखे गये.
निर्माण में विलंब राज्य सरकार की विफलता : मंच
मंच के नेताओं ने कहा कि मुंगेर गंगा पुल में सड़क निर्माण में देरी राज्य सरकार की विफलता है. केंद्र सरकार ने राज्य को भूमि अधिग्रहण की राशि पहले ही दे रखी है, परंतु किसानों को जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिये जाने के कारण भूमि अधिग्रहण में विलंब हो रहा है, जिसके लिए केवल और केवल राज्य सरकार दोषी है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार मुंगेर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. मौके पर मंच के जिलाध्यक्ष मोहन वर्मा, प्रदेश मंत्री राकेश कुमार सिंह, आलोक कुमार गौतम, मिथलेश सिन्हा, संजीव सिन्हा, छविकांत मिश्रा, शेखर वर्मा और भाजपा नेता उत्तम पाण्डेय और कृष्णा प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement