28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों के लिए बनेगी टेंट सिटी

संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन मुस्तैद मुंगेर : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में इस बार मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा टेंट सिटी का निर्माण किया जायेगा. जहां बाढ़ पीड़ितों के साथ ही मवेशियों के लिए भोजन व आवासन की समुचित व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही टेंट सिटी में अस्थायी पुलिस चौकी, मध्याह्न भोजन, स्वास्थ्य केंद्र […]

संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन मुस्तैद

मुंगेर : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में इस बार मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा टेंट सिटी का निर्माण किया जायेगा. जहां बाढ़ पीड़ितों के साथ ही मवेशियों के लिए भोजन व आवासन की समुचित व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही टेंट सिटी में अस्थायी पुलिस चौकी, मध्याह्न भोजन, स्वास्थ्य केंद्र और सुरक्षित प्रसव का भी प्रबंध किया जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है.
जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर सोमवार को राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने गंगा के जल स्तर में बढोतरी से विगत वर्ष की बाढ़ के अनुभव के आधार पर प्रभावित आबादी और इलाके का आकलन कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने जिले के बाढ़ प्रवाहित चार अंचलों- बरियारपुर, जमालपुर, सदर और धरहरा के अंचलाधिकारियों को संभावित बाढ़ से प्रवाहित आबादी और इलाके का आकलन कर शरण-स्थल और राहत शिविर के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि प्रायः विद्यालय भवनों में राहत केंद्र होते हैं और वहां मतदान केन्द्र होने के कारण न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होती है. फिर भी वहां ठहराई जाने वाली आबादी की संख्या के मद्देनजर अतिरिक्त अस्थाई शौचालय और जलापूर्ति की व्यवस्था लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के माध्यम से सुनिश्चित की जाये. बैठक में संभावित बाढ़ के दौरान जिले में उपलब्ध 14 सरकारी नावों और 126 निजी नावों के परिचालन के लिए पंचायत स्तर पर समिति गठित कर उन्हें ही नाव उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया, ताकि उनका दुरुपयोग नहीं हो. जिलाधिकारी ने प्रभारी उप समाहर्ता आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया कि ससमय पॉलीथिन सीट, बरतन और अन्य राहत सामग्रियों के विधिवत क्रय तथा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्धारित एसओपी के तहत हो. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ, हैलोजन, टेबलेट, सांप काटने की दवा, डायरिया की दवा सहित अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायें. बैठक में अपर समाहर्ता ईश्वर चंद शर्मा, उप विकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, नगर आयुक्त एसके पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें