मुंगेर : इस बार भगवान भोलेनाथ की भक्ति करने वाले शिव-भक्तों के लिए सावन का महीना कुछ खास है़ इस बार सावन में पांच से अधिक योग बन रहे हैं, जो शिव-भक्तों के लिए भोले की कृपा प्राप्त करने के लिए विशेष फलदायी मानी जा रही है़ खास कर सोमवारी व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए तो इस बार सावन का महीना काफी सौभाग्यशाली बताया जा रहा है़ पंडित विनोद झा ने बताया कि शिव की भक्ति का महीना सावन सोमवार से शुरू हो रहा है
और इस बार सावन कई अद्भुत संयोग लेकर आ रहा है़ उन्होंने बताया कि 17 साल के बाद सावन में ऐसे योग बन रहे हैं, जिससे रोजगार में तरक्की, आय में वृद्धि, ज्ञान व कृषि के क्षेत्र में उन्नति की प्रबल संभावनाएं बन रही है़ सावन इस बार 29 दिनों का होगा, किंतु सोमवार पांच होंगे़ जिसमें सावन का पहला दिन जहां सोमवार से आरंभ हो रहा है, वहीं सावन का आखिरी दिन भी सोमवार को ही संपन्न हो रहा है़ सावन के पांच सोमवार को व्रत व पूजन करने की खास विधि भगवान भोले का आशीर्वाद जरुर दिलायेंगी़ ऐसे महा संयोग को देख श्रद्धालुओं में पहले से ही उत्साह देखा जा रहा है़ वहीं शहर से लेकर गांव तक विभिन्न शिवालयों में सोमवार से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है़