24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरहरा-जमालपुर मार्ग को रखा तीन घंटे जाम

धरहरा : प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष ललिता देवी के नेतृत्व में धरहरा-जमालपुर मुख्य मार्ग को दरियापुर के समीप तीन घंटे से जाम कर दिया गया. जिसके कारण वाहनों का आवागमन रुक गया. मुखिया ने कहा कि मुखिया के अधिकारों को मुख्यमंत्री छीनने का प्रयास कर रहे है. कानून और संविधान से हट कर वे […]

धरहरा : प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष ललिता देवी के नेतृत्व में धरहरा-जमालपुर मुख्य मार्ग को दरियापुर के समीप तीन घंटे से जाम कर दिया गया. जिसके कारण वाहनों का आवागमन रुक गया. मुखिया ने कहा कि मुखिया के अधिकारों को मुख्यमंत्री छीनने का प्रयास कर रहे है. कानून और संविधान से हट कर वे अपना मनमाना करना चाहते है. जिसे मुखिया कभी नहीं मानेंगे. मौके पर मुखिया अजय सिंह, अमेरिका देवी, योगेंद्र कोड़ा सहित मुखिया के समर्थक मौजूद थे.

यातायात को किया ठप. तारापुर. तारापुर एवं संग्रामपुर के मुखिया संघ द्वारा तारापुर के शहीद चौक के समीप तारापुर-सुलतानगंज, तारापुर-देवघर एवं तारापुर-खड़गपुर मार्ग को जाम किया गया. जाम का नेतृत्व तारापुर मुखिया संघ के अध्यख शशि कुमार सुमन ने की. मुखिया द्वारा नीतिश कुमार हाय हाय, लालू यादव हाय हाय, नीतीश कुमार तुम्हारी यह मनमानी नहीं चलेगी, मुखिया के खिलाफ कर रहे साजिश को बंद करो बंद करो के नारे लगा रहे थे. मौके पर मुखिया कुमार प्रणय, बेबी देवी, वीर कुंवर सिंह, महेश पासवान, हरिनंदन यादव, मीना देवी, समीर मधुकर, बिहारी लाल कुशवाहा, जितेन्द्र शर्मा, सीमा कुमारी, पप्पू खान सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें