मुंगेर : चक्का जाम के दौरान सुबह 11 बजे जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह तथा एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर बैठक में भाग लेने तारापुर जा रहे थे़ किंतु तेलिया तालाब के समीप मुखिया संघ द्वारा दोनों पदाधिकारी के वाहनों को रोक दिया गया़
जिलाधिकारी ने जब अपने बॉडीगार्ड द्वारा मुखिया को उनसे बात करने बुलाया तो सभी मुखिया ने जिलाधिकारी को ही अपने पास आकर बात करने को कहा़ जिसके बाद जिलाधिकारी ने एडीएम को मुखिया से बात कर जाम हटाने को कहा़ एडीएम ने सभी मुखिया को काफी समझा-बुझा कर जाम हटवाने की कोशिश की़ किंतु मुखिया ने उसकी एक नहीं सुनी़ जिसके बाद डीएम व एडीएम के वाहनों को वापस मुख्यालय लौटना पड़ा़