मुंगेर : मुंगेर जिले का मोस्ट वांटेड व 50 हजार का इनामी अपराधी कृष्णानंद यादव ने सोमवार को गुपचुप तरीके से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. मुंगेर पुलिस के लिए पिछले दो दशक से उसकी गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई थी. वह चार लोगों की सामूहिक हत्या के साथ ही दर्जन भर हत्या, रंगदारी सहित अन्य संगीन मामलों में संलिप्त रहा है. यहां तक कि मुंगेर के पूर्व एसपी केसी सुरेंद्र बाबू हत्याकांड के पर्यवेक्षण में तत्कालीन डीआइजी एमए काजमी ने कृष्णानंद पर अंगुली उठायी थी.
Advertisement
50 हजार के इनामी कृष्णानंद यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर
मुंगेर : मुंगेर जिले का मोस्ट वांटेड व 50 हजार का इनामी अपराधी कृष्णानंद यादव ने सोमवार को गुपचुप तरीके से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. मुंगेर पुलिस के लिए पिछले दो दशक से उसकी गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई थी. वह चार लोगों की सामूहिक हत्या के साथ ही दर्जन भर हत्या, रंगदारी सहित अन्य […]
नयारामनगर थाना क्षेत्र के पनियालाचक पाटम निवासी कृष्णानंद यादव बिहार पुलिस का भगोड़ा जवान है और पूर्व में वह पुलिस में बहाली का धंधा करता था. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसने 1994 में अपने ही गांव के जगदीश यादव की हत्या कर दी थी. 1995 में भुटो यादव की हत्या की थी. उसने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर 19 नवंबर 2004 को नौवागढ़ी पाटम मार्ग में उस समय एक बड़े नरसंहार को अंजाम दिया था जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव निवासी संजय यादव, रविश यादव, जीतेंद्र यादव व अनिल साव छठ के खरना के मौके पर संजय यादव की बहन के घर जा रहे थे. रास्ते में ही चारों लोगों को
50 हजार के इनामी…
गोलियों से भून डाला था. कृष्णानंद यादव की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने जब 2004 में ही उसके घर पर छापा मारा था तो एसटीएफ के जवानों पर हमला कर वह भाग निकला था. उसमें एक एसटीएफ का जवान घायल हो गया था. राजनीति संरक्षण के कारण कृष्णानंद यादव की गिरफ्तारी नहीं हो पायी और वह एक के बाद एक बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता चला गया. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कृष्णानंद के आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए बताया कि उस पर पुलिस विभाग द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित था.
चार लोगों की सामूहिक हत्या सहित दर्जन भर हत्या, रंगदारी मामलों में था संलिप्त
दो दशक से पुलिस कर रही थी तलाश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement