मुंगेर : बरसात सिर्फ खुशियां हीं नहीं लाता, गम भी दे जाता है. ठनका या वज्रपात से हर साल कम से कम एक दर्जन इनसान और दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो जाती है. स्थिति यह है कि बारिश के दौरान किसान व मजदूर खेतों में जाने से कतराते हैं. खास कर बरियारपुर में स्थिति अौर भी भयावह है.
Advertisement
आसमान से मौत बन कर गिर रहा ठनका
मुंगेर : बरसात सिर्फ खुशियां हीं नहीं लाता, गम भी दे जाता है. ठनका या वज्रपात से हर साल कम से कम एक दर्जन इनसान और दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो जाती है. स्थिति यह है कि बारिश के दौरान किसान व मजदूर खेतों में जाने से कतराते हैं. खास कर बरियारपुर […]
जा चुकी हैं पांच जानें
अप्रैल महीने में बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार बहियार में बुआइ कर रहे किसान पंकज कुमार सिंह की मौत हो गयी थी. जबकि 28 मई को बरियारपुर प्रखंड के एकाशी गांव स्थित बदलैन बहियार में काम रहे नजीरा गांव के सुबुक लाल सिंह एवं सरस्वतीनगर के सत्यनारायण सिंह ठनका की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. 15 जून को भी आसमान से बिजली मौत बन गिरी. रतनपुर निवासी 50 वर्षीय गुलो यादव की मौत ठनका की चपेट में आने से हो गयी.
जब वह खेत में धान का बिचड़ा गिरा रहा था तभी आसमान से बिजली मौत बन गिरी. 15 जून को ही कल्याण टोला निवासी 40 वर्षीय प्रमोद सिंह की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गयी. वे भी खेतों में काम कर रहे थे. अब तक दो दर्जन से अधिक मवेशी की भी मौत हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement