28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों को नहीं होगा कष्ट

श्रावणी मेला 2017. तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक मुंगेर : श्रावणी मेला के दौरान प्रतिदिन 75 हजार से एक लाख तक कांवरिया गुजरते हैं. जिसके सुविधाओं का ख्याल रखना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है़ पिछले बार श्रावणी मेला में जो भी खामियां सामने आयी, उसे हर हाल में समय रहते दूर कर लिया […]

श्रावणी मेला 2017. तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक

मुंगेर : श्रावणी मेला के दौरान प्रतिदिन 75 हजार से एक लाख तक कांवरिया गुजरते हैं. जिसके सुविधाओं का ख्याल रखना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है़ पिछले बार श्रावणी मेला में जो भी खामियां सामने आयी, उसे हर हाल में समय रहते दूर कर लिया जायेगा. जिससे कांवरियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके़ ये बातें जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने श्रावणी मेला को लेकर सोमवार को समाहरणालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कही़
कच्ची पथ को लेकर दिया अल्टीमेटम: डीएम ने कहा कि कच्ची कांवरिया पथ पर बिछाये जाने वाले बालू की गुणवत्ता तथा उसकी मात्रा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा़ इसके लिए आरडब्लूडी के अधिकारी पूर्ण जबावदेह होंगे़ साथ ही नौगांई-कुम्हरसार, रामपुर- मणिया तथा चंद्रपुरा-गोविंदपुर पथ की मरम्मती अविलंब की जाय.
ताकि मेला के दौरान पथ को लेकर कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो़
शौचालय व पेयजल की होगी विशेष व्यवस्था: डीएम ने कहा कि कच्ची कांवरिया पथ का कुल 26 किलोमीटर पथ मुंगेर जिला में पड़ता है़ इस बीच में कांवरियों के पेयजल के लिए पूर्व से कुल 104 चापकल लगे हुए हैं. इनमें से यदि कोई खराब हो तो उसे अविलंब ठीक करवा लिया जाये़ इसके अलावे इस बार मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत कांवरियों को कुछ स्थानों पर नल का जल उपलब्ध कराया जायेगा़ इसके लिए स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है़ साथ ही भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व के शौचालयों के अलावे 20-20 केबिन वाले शौचालयों का निर्माण इस बार करवाया जा रहा है़ सभी धर्मशालाओं के साफ-सफाई, रंगाई-पोताई तथा बिजली-पानी की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें