जमालपुर : रविवार को 18604 अप भागलपुर-रांची एक्सप्रेस पर परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया. जिसके कारण 100 से अधिक वैसे यात्री जिन्होंने पूर्व में ही आरक्षित टिकट ले रखी थी, वे परीक्षार्थियों की ठसम-ठस भीड़ के कारण ट्रेन में प्रवेश तक नहीं कर पाये और उनकी यात्रा स्थगित हो कर रह गयी. जमालपुर रेलवे स्टेशन […]
जमालपुर : रविवार को 18604 अप भागलपुर-रांची एक्सप्रेस पर परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया. जिसके कारण 100 से अधिक वैसे यात्री जिन्होंने पूर्व में ही आरक्षित टिकट ले रखी थी, वे परीक्षार्थियों की ठसम-ठस भीड़ के कारण ट्रेन में प्रवेश तक नहीं कर पाये और उनकी यात्रा स्थगित हो कर रह गयी. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर इस आपाधापी में लगभग पौन घंटे ट्रेन रूकी रही और सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे. इसको लेकर टिकटधारी रेल यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.
ये परीक्षार्थी रविवार को आइटीआइ कैट 2017 परीक्षा में भाग लेकर वापस लौट रहे थे.जमालपुर रेलवे स्टेशन पर अपराह्न 1:30 बजे के बाद से ही परीक्षार्थियों का हूजूम उमड़ पड़ा था. इस बीच भागलपुर मुजफ्फरपुर जन सेवा एक्सप्रेस से कुछ भीड़ छटी भी. परंतु तब तक मुंगेर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से परीक्षा देकर वापसी करने वाले छात्रों की एक बड़ी भीड़ स्टेशन पर एकत्रित हो गयी.
कई लोकल और एक्सप्रेस ट्रेन परीक्षार्थियों के लिए कम पड़ गयी. इस बीच 18604 अप भागलपुर-रांची एक्सप्रेस के जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन आने की सूचना की पूछताछ कार्यालय से घोषणा की गयी तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. युवा परीक्षार्थियों के उत्साह के सामने रेल यात्रियों का जुगत बौना पड़ गया. परीक्षार्थी न केवल ओवर ब्रिज के रास्ते, बल्कि शॉर्टकट तरीके से भी तीन नंबर प्लेटफॉर्म की ओर दौड़ गये. जिसके कारण महिलाओं, लड़कियों,
बच्चों व बुजूर्गो को साइड पकड़ लेना पड़ा. परीक्षार्थी इतने पर ही नहीं माने, बल्कि वातानुकूलित डब्बे से लेकर स्लीपर और अनारक्षित डब्बों पर अपना कब्जा जमा लिया. परीक्षार्थियों के भीड़ के सामने ट्रेन के कुल डब्बे भी कम पड़ गये और वे ट्रेन की छत पर भी बैठ गये. आलम यह बना हुआ था कि बगैर टिकटधारी सीट पर और टिकटधारी रेल यात्री तमाशबीन खड़े थे. एस-3 के आशीष कुमार, मीनाक्षी सिन्हा, तान्वी कुमारी, एस-1 के पम्मी देवी, प्रेम कुमार, माही कुमारी तथा उर्मिला देवी व नूतन देवी ने बताया कि उन लोगों ने आरक्षित टिकट ले रखी थी. परंतु परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण वे अपने डब्बे में प्रवेश तक नहीं कर पायी. इस बीच कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परीक्षार्थियों के साथ रेल यात्रियों की जमकर नोंक-झोंक भी हुई.