36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 वर्ष में भी नहीं बना गोगरी-झौआ बहियार पथ

बरियारपुर : मुंगेर जिला के गंगा पार दो पंचायत हरिणमार एवं झौवा बहियार को खगड़िया के गोगरी से जोड़ने के लिए करोड़ों की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निमार्ण कराया जा रहा है. लेकिन 12 वर्ष बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया. जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश […]

बरियारपुर : मुंगेर जिला के गंगा पार दो पंचायत हरिणमार एवं झौवा बहियार को खगड़िया के गोगरी से जोड़ने के लिए करोड़ों की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निमार्ण कराया जा रहा है. लेकिन 12 वर्ष बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया. जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और ग्रामीण आंदोलन के मूड में है. इस पथ के बनने से इस क्षेत्र के लगभग 25 हजार लोगों को सुविधा मिलेगी.
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत वर्ष 2004 में 1.84 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. लेकिन विवाद के कारण वर्षों सड़क निर्माण का कार्य बंद रहा. 2015 में पुन: नये प्राक्कलन के अनुसार करोड़ों रुपये इस मद में अतिरिक्त देकर सड़क निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शुरू किया गया. जिसका मुख्यालय खगड़िया जिला बनाया गया. गोगरी से हरिणमार होते हुए झौवाबहियार तक लगभग 15 किलोमीटर सड़क बननी है. इसमें कामा स्थान के पास पुल बनाया गया. जबकि आधे दर्जन स्थानों पर छोटे-छोटे पुल बनाये गये. क्योंकि यह क्षेत्र पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित है. लेकिन आज तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया.
पूर्व जिला परिषद सदस्य रामविलास सिंह ने बताया कि पुल टूटने एवं जहां-तहां अधूरी कच्ची सड़क होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश होते ही चार माह तक इस दो पंचायत का शहर जाने का संपर्क टूट जायेगा. जिससे बच्चों की पढ़ाई, बीमार का इलाज, किसानों को काफी परेशानी झेलना पड़ेगा. क्योंकि दोनों पंचायत गंगा से घिरा हुआ है. शहर से जोड़ने वाली एकमात्र यह पथ है.
टूटने लगा पुल, कई पुल हुआ बेकार
अठसैया गंठक के पास दो पुल टूट कर गिर गया है. जबकि एक पुल झुक गया. मुंगेर एवं खगड़िया सीमा पर बने पुल एवं तीन अन्य पुल के दोनों और मिट्टी काट दी गयी है. जिसके कारण पुल टापू की तरह खड़ा है. जो बेकार हो चुका है. गोगरी कामा स्थान से लेकर बिचली धार पुल तक मिट्टी भराई कार्य के बाद काम बंद है. खगड़िया-मुंगेर जिला के बीच लगभग एक किलोमीटर में सड़क पक्कीकरण कार्य भी अधूरा है. पुलिया का टूट जाना एवं कार्य धीमी गति होने के कारण 12 वर्षों बाद भी सड़क निमार्ण कार्य अधर में लटका हुआ है.
मुंगेर जाने में ग्रामीणों को हो रही परेशानी
ग्रामीण पंचायत विकास मंच के सचिव विंदेश्वरी भाई निषाद, प्रकाश सिंह बादल, देवेंद्र प्रसाद यादव, नरेश कुमार मंडल, वंशराज मंडल, दिनेश मल्लिक, भोला शर्मा ने कहा कि गोगरी से हरिणमार होते हुए झौवाबहियार तक सड़क का निर्माण होना है. लेकिन एक दशक बाद भी यह पुरा नहीं हुआ. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गंगा के कारण मुंगेर जाने में इस दोनों पंचायत के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को लगा कि सड़क बन जायेगी तो खगड़िया जिला के गोगरी से हमलोग सीधे जुड़ जायेगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें