खड़गपुर में एसयूसीआइ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
Advertisement
किसान गोलीकांड के विरोध में निकला गया प्रतिवाद मार्च
खड़गपुर में एसयूसीआइ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका मुंगेर : मध्यप्रदेश में किसान पर हुए पुलिस फायरिंग के विरोध में गुरुवार को मुंगेर में अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन व एसयूसीआइ के तत्वावधान में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में किसान, खेतिहर मजदूरों ने भाग लिया. नगर भवन से प्रतिवाद मार्च निकाल […]
मुंगेर : मध्यप्रदेश में किसान पर हुए पुलिस फायरिंग के विरोध में गुरुवार को मुंगेर में अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन व एसयूसीआइ के तत्वावधान में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में किसान, खेतिहर मजदूरों ने भाग लिया. नगर भवन से प्रतिवाद मार्च निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए चंद्रशेखर आजाद चौक पहुंच कर समाप्त हुआ. प्रतिवाद मार्च में शामिल लोग हाथों में नारा लिखा हुआ तख्तियां लिये हुए थे.
भारतीय किसान मजदूर संगठन व एसयूसीआइ के कार्यकर्ता मध्य प्रदेश भाजपा सरकार इस्तीफा दो, गोलीकांड की न्यायिक जांच कराओ, मृत किसानों को उचित मुआवजा एवं दोषियों को सजा दो आदि नारे लगा रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि आज किसान केंद्र एवं राज्य सरकार के निशाने पर है. सरकार की उदासीनता के कारण किसान कहीं आत्महत्या कर रहा है तो सरकार किसान को गोली मार रही है. सरकार की गलत नीति के कारण ही आज खेती घाटे का सौदा बन कर रह गया है. जनविरोधी एवं किसान विरोधी राज्य व केंद्र शासित भाजपा सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन तेज किया जाएगा. मौके पर रविंद्र मंडल, पंकज प्रितम , विकास कुमार, कामेश्वर रंजन, फेकन मंडल, विलक्षण मंडल, दिनेश पटेल मौजूद थे.
हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार, एसयूसीआइ कम्युनिस्ट पार्टी की प्रखंड इकाई ने मध्यप्रदेश में पांच किसानों की मौत के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड सचिव मनोज कुमार सिंह कर रहे थे. प्रखंड प्रभारी रमन सिंह ने कहा एक तरफ राज्य एवं केंद्र की सरकार उद्योगपतियों का लाखों करोड़ कर्ज माफ करती है, दूसरी तरफ अन्न पैदा करने वाले किसानों पर गोली चलाती है. यह सरकार किसान मजदूरों का नहीं चंद मुट्ठी भर पूंजीपतियों की है. हम किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं. इस अवसर पर भुनेश्वर तांती, गंगा राम पासवान, धीरज कुमार, दिलीप कुमार, इंद्रदेव पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement