28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत विभाग की व्यवस्था से परेशान हैं लोहची के लोग

हवेली खड़गपुर : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत पूरे ग्रामीण इलाके में निरंतर बिजली की आपूर्ति प्रदान करने के लिए विद्युतीकरण योजना चलायी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिजली के वादे हवेली खड़गपुर के लोहची ग्राम में फेल साबित हो रहे हैं. प्रखंड के लोहची पहाड़पुर के […]

हवेली खड़गपुर : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत पूरे ग्रामीण इलाके में निरंतर बिजली की आपूर्ति प्रदान करने के लिए विद्युतीकरण योजना चलायी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिजली के वादे हवेली खड़गपुर के लोहची ग्राम में फेल साबित हो रहे हैं. प्रखंड के लोहची पहाड़पुर के 50 से अधिक ग्रामीण राजू पासवान, सहदेव पासवान, जगदीप पासवान, राजेंद्र पासवान, गोपाल मोदी, सुधीर सिंह, नवल किशोर सिंह, धनंजय सिंह, अरुण कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, गणेश सिंह जय मंगल सिंह, मनोज सिंह ऐसे विद्युत उपभोक्ता हैं. जिसके घर तक न तो पोल पहुंचा है

और न ही तार पहुंच सका है. अधिकांश उपभोक्ता अनुसूचित जाति के हैं और दूरदराज से बिजली खींचकर अपने घरों में किसी प्रकार बिजली जला रहे. विभाग हर महीने बिजली बिल ले जाता है. लेकिन कोई भी पदाधिकारी इनकी शिकायत सुनने के लिए तैयार नहीं है. उपभोक्ताओं ने बताया नजदीक में ट्रांसफॉर्मर नहीं होने के कारण बराबर लोडशेडिंग की संभावना बनी रहती है. कभी-कभी तार गिर जाने से आंधी तूफान में विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है. उपभोक्ताओं को ही मेहनत करके दूर दराज से तार खींच कर लाना पड़ता है. यदि तार किसी का कटा हो तो करंट लगने का भी खतरा बना रहता है. गांव में बिजली पोल नहीं रहने से उपभोक्ता परेशान हैं. इस संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धीरज कुमार ने बताया के सभी घर में कनेक्शन तो दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें