if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे से पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा है शव

मधुबनी : सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस में शव को रखने का उचित इंतजाम नहीं होने का खामियाजा बीते 24 घंटे से कर्मी व परिसर में रहने वाले लोग कर रहे हैं. लोगों को सरांध से जीना मुहाल हो गया है. दरअसल बीते गुरुवार की रात से एक लावारिस शव पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा हुआ […]

मधुबनी : सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस में शव को रखने का उचित इंतजाम नहीं होने का खामियाजा बीते 24 घंटे से कर्मी व परिसर में रहने वाले लोग कर रहे हैं. लोगों को सरांध से जीना मुहाल हो गया है.
दरअसल बीते गुरुवार की रात से एक लावारिस शव पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा हुआ है जो अब सड़ने लगा है. शव के सड़ने से पूरा परिसर में सरांध फैलता जा रहा है. लोगों का रहना दूभर हो गया है. भीषण गर्मी में पोस्टमार्टम हाउस में लाश सड़ रहा है. लाश को देखने वाला कोई नहीं है.
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस के कर्मी गुड्डु कुमार ने बताया कि लाश को सुरक्षित रखने के लिए ना तो बर्फ का इंतजाम है और न ही ताबूत की कोई व्यवस्था है. ऐसे में लाश पल पर सड़ते जा रहा है.
30 मई को लाया गया था अस्पताल . डीएस डाॅ अजय नारायण प्रसाद ने बताया कि पिछले 30 मई को जयनगर से एक एंबुलेंस के माध्यम से बेहोशी की हालत में अज्ञात व्यक्ति को लाकर इमरजेंसी में रख दिया गया. एंबुलेंस चालक व उसमें सवार लोग चले गये. इसके बाद तीन दिनों तक उसका इलाज चलता रहा. पर 1 जून की रात उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात लाश को 72 घंटे तक रखने का प्रावधान है. पर सदर अस्पताल में ना तो कोई व्यवस्था है और न ही कोई उपकरण ऐसे में अस्पताल प्रबंधन बेबस है.
नहीं है कोई इंतजाम. लावारिस शव को रखने के लिये कोई माकूल इंतजाम नहीं है. पोस्टमार्टम हाउस में ना तो एसी की व्यवस्था की गयी है और ना ही मार्चूरी हाउस की. इसके अलावे शव को पोस्टमार्टम से पहले वॉश करने का भी नियम है. पर एक नल तक का इंतजाम नहीं किया गया. जिस कारण चिकित्सक , कर्मी व परिजनों को परेशानी होती है.
इसके लिये कई बार विभाग को लिखा गया है. पर आज तक सही इंतजाम नहीं हो सका है.जो परेशानी इन दिनों लोगों को हो रही है वह आये दिन होती है.
पोस्टमार्टम हाउस बनेगा सुविधायुक्त
इस बाबत सीएस डा. अमरनाथ झा ने बताया है कि इसके लिये विभाग को पत्र लिखा गया है. जल्द ही पोस्टमार्टम हाउस को सुविधायुक्त बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें