28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिसकर्मी घायल

दुर्घटना. पुल से नीचे गिरी पुलिस की गाड़ी फुलपरास/मधुबनी : गश्ती पर निकले फुलपरास थाना पुलिस की गाड़ी सुग्गापटी हनुमान चौक पुल के निकट पंद्रह फुट नीचे गिर गयी. इसमें जीप में सवार थानाध्यक्ष सहित सभी नौ पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से जीप से […]

दुर्घटना. पुल से नीचे गिरी पुलिस की गाड़ी

फुलपरास/मधुबनी : गश्ती पर निकले फुलपरास थाना पुलिस की गाड़ी सुग्गापटी हनुमान चौक पुल के निकट पंद्रह फुट नीचे गिर गयी. इसमें जीप में सवार थानाध्यक्ष सहित सभी नौ पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से जीप से निकाला गया और इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराय गया. जहां छह पुलिस जवान की हालत गंभीर रहने के कारण उन्हें चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया.
थाना अध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि शनिवार की रात मे सुग्गापटी गांव मे गुप्त सूचना के आधार पर किसी अपराधी को पकड़ने के लिये पुलिस पदाधिकारियों के साथ निकले. ब्रह्मपुर से सुग्गापटी जाने के क्रम मे हनुमान चौक के समीप अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और पुल से करीब पंद्रह फुट नीचे गिर गयी. जिसमें गाड़ी के नीचे सभी पुलिस कर्मी दब गये. गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग पहुंचे और सभी पुलिस जवानों को बाहर निकाला. ग्रामीणों सभी घायल पुलिस जवानों को अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिये लाया. जहां पर थाना अध्यक्ष सनोवर खान सहित पांच पुलिस कर्मी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस दुर्घटना में पुलिस की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्र्रस्त हो गयी. बताया जा रहा है कि जिस दौरान यह दुर्घटना घटी थानाध्यक्ष सनोबर खां खुद ही गाड़ी चला रहे थे. होमगार्ड जवान के हड़ताल पर चले जाने के कारण इन दिनों थाना की गाड़ी चलाने के लिये चालक नहीं हैं
ये जवान हुए घायल. दुर्घटना में थानाध्यक्ष सनोवर खां, सहायक अवर निरीक्षक रामधीन पाडये, मुंशी लक्ष्मण यादव, सहायक अवर निरीक्षक कृष्णदेव प्रसाद, सैफ के जवान कृष्णा प्रसाद, सूर्यकांत प्रसाद, हवलदार झखू उड़ाव, सिपाही मनोज कुमार यादव, चौकीदार बद्री नारायण मंडल घायल हो गये हैं. अनुमंडल अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद थाना अध्यक्ष सनोवर खान, रामधीन पाडंये, लक्ष्मण यादव, मनोज कुमार, हवालदार झखु और चौकीदार बद्री नारायण मंडल को दरंभगा मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना मे तीन पुलिस कर्मी
और एक चौकीदार की हालत काफी गंभीर है.
होमगार्डों की हड़ताल पर होने से थानाध्यक्ष खुद चला रहे थे गाड़ी
गश्ती पर निकली थी पुलिस टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें