पहल. वार्डों में लगायी गयी 35 लाख रुपये की मशीन
Advertisement
सदर अस्पताल को हाइटेक करने की कवायद शुरू
पहल. वार्डों में लगायी गयी 35 लाख रुपये की मशीन मधुबनी : सदर अस्पताल को हाइटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इमरजेंसी से लेकर विभिन्न वार्डों अत्याधुनिक उपकरण लगाये जा रहे हैं. फिलहाल पहले चरण में जिला स्वास्थ्य समिति ने 35 लाख रुपये की मशीन की खरीदार की है. जिसे विभिन्न वार्डों […]
मधुबनी : सदर अस्पताल को हाइटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इमरजेंसी से लेकर विभिन्न वार्डों अत्याधुनिक उपकरण लगाये जा रहे हैं. फिलहाल पहले चरण में जिला स्वास्थ्य समिति ने 35 लाख रुपये की मशीन की खरीदार की है. जिसे विभिन्न वार्डों में लगाया गया है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि अब आम तौर पर सामान्य मरीजों को इलाज के लिये रेफर नहीं किया जायेगा.
डीएफआईडी से 42 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है. जिसके विरुद्ध 35 लाख रुपये का अत्याधुनिक उपकरणों की खरीदारी जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा किया गया. इसके तहत विभिन्न वार्डो के लिए अलग-अलग उपकरणों की खरीदारी की गई है. जिसे सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो में लगाया गया है.
इसमें फिलहाल आपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष, इमरजेंसी, ओपीडी में लगाया गया है. बाद में और भी मशीनों की खरीदारी की जायेगी. जिसे अन्य बचे वार्डों में भी लगाने की पहल होगी.
वार्ड वार लगाये गये मशीन इस प्रकार है.
ऑपरेशन थियेटर : हाइड्रोलिक ऑपरेशन टेबल, शोडो एस लैंप, सक्सन मशीन आपरेटेड व आटामैटिक, हाइड्रोलिक स्ट्रेचर, इक्जामिन टेबल लगाया गया है.
प्रसव कक्ष : प्रसव कक्ष को हाइटेक करने के लिए हाइड्रोलिक लेवर टेबल, फोकस टेबल, रेफ्रीजरेटर, फुटेल डापलर, फोटो क्लेव, डिलेवरी ट्रे, सक्सन मशीन आपरेटेड व आटोमैटिक, सिजरियन उपकरण को लगाया गया है.
आकस्मिक सेवा : इमरजेंसी मे आये उपचार के लिए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व्हील चेयर, इमरजेंसी रिकवरी स्ट्रेचर, क्रैश काट, एक्सरे प्लेट भजन, सक्सन मशीन, आक्सीजन कन्सनस्ट्रेचर, मेडिसीन काट, सेमिफ्लावर बेड लगाया गया है.
ओपीडी : बीपी एपरेटस, स्टेथोस्कोप, एक्सरे भीजन प्लेट, मैग्नी फाइंग्लास, आक्सीजन मास्क आदि उपकरणों से सुसज्जित किया गया है. उक्त सभी उपकरणों की खरीदारी जिला लेखा प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा किया गया है. जिला लेखा प्रबंधक शिव कुमार ने बताया कि डीएफआईडी के तहत उपलब्ध कराये गये 42 लाख रुपये के विरुद्ध 35 लाख रुपये की राशि से उपकरणों की खरीदारी की गयी है. चिकित्सक द्वारा मांग के बाद पुन: शेष राशि से उपकरणों की खरीदारी किया जायेगा.
मरीजों को रेफर करने से मिलेगी निजात
सदर अस्पताल के सभी वार्डों को हाईटेक किया जायेगा. इसके तहत कई प्रकार के अत्याधुनिक उपकरणों से वार्डों को सुसज्जित किया जा रहा है. इन उपकरणों के उपलब्ध होने पर मरीजों को रेफर की समस्या से निजात मिलेगा.
डाॅ. अमर नाथ झा, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement