मधुबनी : उत्तर बिहार में दो दिनों के बाद तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले पांच व छह अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद आसमान में गरज बाले बादल बन सकते हैं. इसके प्रभाव से पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, शिवहर एवं सीतामढ़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि वर्षा के दौरान हवा की रफ्तार तेज होने की संभावना है. मैदानी भागों के जिलों में अधिकतर स्थानों पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, वैशाली, बेगूसराय, दरभंगा व मुजफ्फरपुर जिलों के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा या बूंदा-बांदी हो सकती है. अगले नौ अप्रैल तक के लिए जारी पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.