मधुबनीः जिले के उर्वरक विक्रेता एमएफएमएस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं़ ऐसे वितरकों की संख्या काफी कम ही है जिन्होंने सरकार के निर्देश के अनुसार मोबाइल से अपने दुकान के उर्वरक के उठाव, बिक्री एवं स्टॉक की अद्यतन जानकारी विभाग को दी है़ विभाग ऐसे लापरवाह व निर्देश का पालन नहीं करने वाले उर्वरक विक्रेता से सख्ती से निबटने की रणनीति बना चुकी है़ आने वाले 48 घंटे के बाद उन सभी उर्वरक विक्रेताओं का निबंधन समाप्त कर दिया जायेगा़
जो विक्रेता मोबाइल फर्टिलाइजर नियम का पालन नहीं करेंग़े जिला कृषि पदाधिकारी के के झा ने सभी उर्वरक के खुदरा एवं थोक विक्रेताओं को निदेशालय के निर्देश का पालन करते हुए दो दिन में इसकी रिपोर्ट कार्यालय को देने का निर्देश दिया है. खाद की कालाबाजारी एवं तस्करी को रोकने के लिये सरकार ने मोबाइल फर्टिलाइजर मॉनीटरिंग सिस्टम शुरू की़ इस सिस्टम के तहत जिले के सभी उर्वरक विक्रेता को अपने मोबाइल से प्रत्येक सप्ताह अपने दुकान के खाद के स्टॉक की जानकारी विभाग को एसएमएस के द्वारा देना था़ यदि कोई थोक विक्रेता किसी कंपनी के रैक से कितना खाद का उठाव करता है व किस खुदरा विक्रेता को कितनी मात्र में खाद बेचा है उसकी जानकारी मोबाइल से देनी थी.
इसी प्रकार खुदरा विक्रेता किस थोक विक्रेता से किस कंपनी की कौन सी खाद कितनी मात्र में खरीदे हैं इसकी जानकारी एसएमएस के द्वारा विभाग को देत़े जिले में अब तक 25 फीसदी विक्रेता भी इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं़ इस मामले को लेकर कृषि निदेशालय ने नाराजगी जाहिर की है़
साथ ही इसे सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है़ एमएफएमएस का पालन नहीं करने वाले खाद विक्रेता का निबंधन जल्द ही समाप्त कर दिया जायेगा़ जिला कृषि पदाधिकारी के के झा ने जिले के सभी थोक एवं खुदरा विक्रेताओं की बैठक आयोजित कर सरकार के निर्देश से अवगत कराते हुए अगले 48 घंटे में अपने अपने दुकान का स्टॉक का विवरण देने का निर्देश दिया है़ डीएओ के इस निर्देश के बाद उर्वरक विक्रेताओं में एमएफएमएस को लेकर हड़कंप मची हुई है.