अग्निशमन पदाधिकारी से झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की
Advertisement
अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे गृहरक्षक
अग्निशमन पदाधिकारी से झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की मधुबनी : होमगार्ड जवानों का अनिश्चित कालीन धरना पांचवें दिन भी जारी रहा. समाहरणालय के समक्ष समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर होमगार्ड जवानों के अनिश्चित कालीन धरना को संबोधित करते संघ के सचिव राम गुलाम प्रसाद ने कहा कि बिहार […]
मधुबनी : होमगार्ड जवानों का अनिश्चित कालीन धरना पांचवें दिन भी जारी रहा. समाहरणालय के समक्ष समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर होमगार्ड जवानों के अनिश्चित कालीन धरना को संबोधित करते संघ के सचिव राम गुलाम प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार शराबबंदी की ढोल पीट रही है. पर गरीब होमगार्ड को वेतन देने के लिए होमगार्ड संघ से सम्मानजनक वार्ता नहीं कर रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि संघ की मांग सरकार नहीं मानती है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. गृह रक्षकों ने नीतीश सरकार को गरीब विरोधी सरकार करार देते कहा कि राज्य सरकार के पास रुपये की कमी नहीं है.
अग्निशमन पदाधिकारी पर आक्रोश : नगर थाना में अग्निशमन कार्यालय में कार्यरत एक होमगार्ड के जवान द्वारा सरकारी मोबाइल जमा नहीं करने और हड़ताल पर चले जाने को लेकर अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा उस जवान के विरुद्ध किए गए प्राथमिकी पर होम गार्ड के जवान आक्रोशित थे. गृह रक्षकों ने उक्त होमगार्ड पर झूठा प्राथमिकी करने का आरोप लगाते हुए अग्निशमन पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की एवं उक्त पदाधिकारी के विरुद्ध आंदोलन की धमकी दी. धरना को विजय कुमार यादव, ललन प्रसाद यादव, मो. मुन्ना, कैलाश भगत, लक्ष्मण ठाकुर, रामेश्वर यादव, ब्रह्मदेव यादव, कामेश्वर महरा,रौदी महतो, अब्दुल वहीद, श्याम नारायण यादव, लक्ष्मी यादव,राम बहादुर पासवान सहित कई ने संबोधित किया.
मधुबनी : भारत के जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी मधुबनी द्वारा अपनी मांग को लेकर किया जा रहा भूख हड़ताल सोमवार को सातवें दिन भी जारी रही. सात दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन कोई सुध नहीं ले रही है. भूख हड़ताल पर बैठे जिला अध्यक्ष राम कृष्ण यादव व राज कुमार साह ने कहा कि जब तक हमारी मांग को नहीं मानी जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. अनशनकारी के समर्थन में धरना स्थल पर मौजूद जिलामंत्री राजेश मिश्र ने कहा कि भूख हड़ताल का आज 7वां दिन है. लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा आंदोलनकारी के साथ सम्मान जनक वार्ता नहीं किया गया है.
धरना स्थल पर बैठे जिला संयुक्त सचिव राम नाथ यादव ने कहा कि अगर हड़ताल पर बैठे लोगों के साथ जिला प्रशासन सम्मानजनक वार्ता नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. अनशन स्थल पर विनोद मंडल, धीरेंद्र कुमार सिंह, रामवृक्ष दास, सुनील मिश्र कई लोगों ने आंदोलन को तेज करने का बात कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement