मधुबनी : होली की मस्ती लोगों पर छा गयी है. बाजार भी रंग – गुलाल से सज गया है. जगह – जगह पर रंग – गुलाल की दुकान के साथ साथ पिचकारी, टोपी, रंग बिरंगे मास्क व अन्य सामान से बाजार रंगीन हो गया है. विभिन्न संगठन व संस्थाओं के द्वारा होली मिलन समारोह के बहाने रंग गुलाल उड़ा कर लोगों को शनिवार को होली की बधाई दी गयी.
Advertisement
होलिका दहन आज तैयारी पूरी. रंग-गुलाल से सज गये बाजार
मधुबनी : होली की मस्ती लोगों पर छा गयी है. बाजार भी रंग – गुलाल से सज गया है. जगह – जगह पर रंग – गुलाल की दुकान के साथ साथ पिचकारी, टोपी, रंग बिरंगे मास्क व अन्य सामान से बाजार रंगीन हो गया है. विभिन्न संगठन व संस्थाओं के द्वारा होली मिलन समारोह के […]
सज गयीं दुकानें. मिथिलांचल में होली का पर्व रविवार व सोमवार को मनायी जायेगी. रविवार को होलिका दहन एवं सोमवार को रंग गुलाल खेलने का मुहूर्त निर्धारित है. इसको लेकर बाजार में नये नये डिजाइन के रंग बिरंगे पिचकारी खरीदने को ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. कहीं बैंगन के आकार वाला पिचकारी, पिस्तौल व अन्य खिलौने वाला पिचकारी, कंप्यूटर के डिजाईन वाला, रोबोट डिजाईन सहित विभिन्न प्रकार के पिचकारी शामिल हैं. तो रंग व गुलाल के भी कई वेराइटी बाजार में उपलब्ध है. आरारोट युक्त गुलाल, खुला वजन वाला गुलाल, पैकेट में कई प्रसिद्ध कंपनी के गुलाल शामिल हैं. बाजार में इन पिचकारी की कीमत दस रूपये से लेकर 1000 रुपये तक है.
डरावने मुखौटे खरीदारों की पसंद . बाजार में होली को देखते हुए कई प्रकारा के मुखौटा व बालों वाला बिग भी उपलब्ध है. कहीं डरावने शक्ल वाला भूत का मुखौटा तो कहीं मोदी मुखौटा बिक रहा है. वहीं केजरीवाल टोपी भी बाजार में खूब बिक रहा है.
दर्जनों जगहों पर होगा होलिका दहन. होलिका दहन शहर भर में दर्जनों जगहों पर मनाया जाता है. शहर के शंकर चौक, चभच्चा चौक, स्टेशन चौक, बस स्टैंड, मीना बाजार, आर के कॉलेज चौक, कोतवाली चौक, तेरह नंबर गुमटी सहित अन्य चौक चौराहों पर मनाया जाता है. हालांकि इस दौरान कई बार उपद्रवी तत्वों द्वारा लोगों के फूस के घर व जलावन को भी लोग आग के हवाले कर देते हैं.
शराब खपाने की तैयारी में तस्कर. होली को लेकर तस्कर भी विशेष चौकस हो गया है. सूत्रों के अनुसार नेपाली शराब अन्य प्रदेशों से शराब खपाने की फिराक में तस्कर है. हालांकि तस्करों के द्वारा शराब के तस्करी किये जाने की संभावना को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने भी विशेष निर्देश जारी कर दिये है. हर सीमावर्ती थानों को अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए एसएसबी को भी इसमें सहयोग करने को कहा है. इसके साथ ही सादे लिबास में जिले के तेर तर्रार पुलिस अधिकारियों की टीम बनायी गयी है. इन्हें होली के अवसर पर विशेष रूप से छापेमारी करने को कहा गया है. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि किसी भी हाल में शराब के खपाने की मंशा तस्करों की पूरी नहीं होगी.
सात बजे शाम के बाद होलिका दहन
होली को लेकर लोगों में हर बार संशय बरकरार रहता है. इस बार भी है. इस बाबत पंडित गुलाब झा बताते हैं कि होलिका दहन 12 मार्च को होगी. जबकि होली 13 मार्च को. पंचांग के अनुसार होलिका दहन का निर्धारित समय 12 मार्च को 7 बजे शाम के बाद एवं 1 बजे रात तक है. इस बीच लोग होलिका दहन कर सकते हैं.
करें सही रंगों का चुनाव
जीवन में रंगों की अपना अहमियत है. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार सही रंगों का चयन मानव को उन्नति के साथ भाग्योदय की ओर ले जाता है. ये बातें प्रसिद्ध हस्त एवं मस्तिष्क रेखा विशेषज्ञ पं. ऋषिनाथ झा ने कहा.
सफेद रंग- पवित्रता एवं शुद्धता, शांति, विद्या, नीति एवं सभ्यता का प्रतीक है.
लाल रंग- उर्जा, स्फूर्ति, शक्ति, महत्वाकांक्षा वाला
पीला रंग- आनंद, कीर्ति, वीरता वभव्यता के साथ सुख समृद्धि लाता है. वहीं हल्का व मिश्रित पीला रंग रोग शोक व दरिद्रता को बढ़ाने वाला.
नीला रंग- आपसी शांति, स्नेह बढाने में फलदायी होता है.
हरा रंग-जीवन में राजसी ठाठ, गतिशीलता व स्थिरता का परिचायक काला रंग- दृढ़ता का प्रतीक .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement