विरोध. कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कर्मियों में आक्रोश
Advertisement
14 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना
विरोध. कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कर्मियों में आक्रोश मधुबनी : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ जिला शाखा का एक दिवसीय धरना शनिवार को समाहरणालय के सामने आयोजित किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष सरिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित धरना में 14 सूत्री मांग रखी गई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा […]
मधुबनी : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ जिला शाखा का एक दिवसीय धरना शनिवार को समाहरणालय के सामने आयोजित किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष सरिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित धरना में 14 सूत्री मांग रखी गई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तब चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. धरना कार्यक्रम को गोप गुप के भोगेंद्र यादव, सुदिष्ट नारायण झा ने भी संबोधित किया.
संघ की मुख्य मांगों में भारत सरकार की ओर से निर्धारित मानदेय का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किये जाने, राज्य सरकार अपने निर्णय के अनुरूप केजीबीवी कर्मियों को नियमित करने, आठ घंटा की ड्यूटी के श्रम कानून का अनुपालन करते हुए केजीबीवी में कर्मियों की बहाली करने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के मॉडल एक को बिहार में लागू करने, कर्मियों को नियमित कर वेतनमान देने तक पद के अनुरूप निर्धारित वेतन एवं भत्ता के बराबर मानदेय का निर्धारण 25 हजार रुपये प्रतिमाह करने, कर्मियों के परिवार को अनुकंपा का लाभ देने, दैनिक भत्ता भोगी को नियमित करने, अंशकालिक शिक्षिका को पूर्णकालिक की तरह सुविधा देने एवं भविष्य में होने वाले नियुक्ति में उन्हें अनुभव का लाभ देने, चिकित्सकीय अवकाश संचयन के आधार पर देने एवं विशेष अवकाश एवं मातृत्व अवकाश अन्य महिला कर्मियों की भांति वेतन देने, विद्यालयों में सफाई कर्मियों की बहाली करने सहित कई मांग शामिल हैं. धरना कार्यक्रम को कुमारी चंद्रदेव खां, आरती स्वाती, रजनीश सिंह, राजीव, सरोज, सोनी, शालिनी, आरती कुमारी,बेबी कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी, सुक्कन पासवान, रजनीश सिंह समेत कई कर्मियों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement