15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर

मधुबनी : मुख्यालय सहित जिले भर में आगामी एक फरवरी को होने वाली सरस्वती पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, चौक चौराहे एवं मोहल्ले में सफलता पूर्वक सरस्वती पूजा संपन्न करने के लिए पूजा समिति का गठन किया गया है. यह समिति मां सरस्वती की […]

मधुबनी : मुख्यालय सहित जिले भर में आगामी एक फरवरी को होने वाली सरस्वती पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, चौक चौराहे एवं मोहल्ले में सफलता पूर्वक सरस्वती पूजा संपन्न करने के लिए पूजा समिति का गठन किया गया है. यह समिति मां सरस्वती की प्रतिमा, डेकोरेशन, पंडाल निर्माण एवं प्रसाद सामग्री की व्यवस्था के लिए आपसी चंदा एकत्रित करने में लगी हुई है. वसंत पंचमी को सदियों से हर साल छात्रों व शिक्षकों द्वारा शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजन करने की प्रथा है. लेकिन, सरस्वती पूजन अब शिक्षण संस्थानों के अलावे भी कई सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा प्राय: हर गांव मोहल्ले के चौक- चौराहे पर भव्य पंडाल निर्माण कर किया जाता है.

युद्ध स्तरपर हो रहा मूर्ति निर्माण : मुख्यालय सहित जिले के कस्बाई एवं ग्रामीण इलाकों में मूर्तिकारों के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ युद्ध स्तर पर मां सरस्वती के प्रतिमा को अंतिम रूप देने में दिन रात का भेद मिटाकर लगे हुए हैं. जैसे- जैसे समय बीतता जा रहा है मूर्तिकारों की परेशानी प्रतिमा निर्माण को लेकर बढती जा रही है.
वहीं छात्र व पूजा करने वाले संगठन भी अभी से ही मूर्ति को पसंद कर उसे खरीददारी शुरू कर दी है. जैसे जैसे समय नजदीक आ रही है. बाजार में प्रतिमा बनाने का काम जोर शोर से होने लगा है. कहीं प्रतिमा को रंगने का काम तो कहीं उन्हें आकार देने तो कहीं सुखान में मूर्तिकार जुटे हैं. मुख्यालय के चूड़ी बाजार, सप्ता, मंगरौनी , रामपट्टी में सैकड़ों की संख्या में प्रतिमा बन कर तैयार हो चुका है.
महंगी होगी प्रतिमा : इस साल अन्य साल की अपेक्षा प्रतिमा की कीमत में बढोतरी की संभावना जतायी जा रही है. मूर्तिकार लक्ष्मी पंडित बताते हैं कि पुआल, मिट्टी, लकड़ी से लेकर रंग की कीमत में बढोतरी हो गयी है. जिसका असर प्रतिमा के कीमत पर भी रहेगा. दस से 20 फीसदी तक प्रतिमा के कीमत में बढोतरी की संभावना जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें