15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों की समस्या से अवगत हुआ प्रशासन

पुलिस पब्लिक मिलन समारोह में उपस्थित अधिकारी मधुबनी : प्रशासन व जनता के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राहुल होटल में रविवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी उदय जायसवाल ने की. कार्यक्रम का संचालन करते युवा व्यवसायी टिंकू कसेरा ने कहा कि शहर में दो प्रकार की समस्या मुख्यत: है एक […]

पुलिस पब्लिक मिलन समारोह में उपस्थित अधिकारी

मधुबनी : प्रशासन व जनता के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राहुल होटल में रविवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी उदय जायसवाल ने की. कार्यक्रम का संचालन करते युवा व्यवसायी टिंकू कसेरा ने कहा कि शहर में दो प्रकार की समस्या मुख्यत: है एक विधि व्यवस्था व दूसरी जाम की समस्या. इन दोनों समस्या से ना सिर्फ जिला मुख्यालय की जनता पब्लिक प्रशासन के लोग भी परेशान रहते है. ऐसे में पुलिस प्रशासन व जनता मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए पहल करें.
दुकान के बाहर भी लगावे कैमरा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जायसवाल ने भी कई मुद्दे उठाएं जिनमें बस स्टैंड को शहर से बाहर करने, ऐसे दुकान जिनमें सीसीटीवी कैमरा लगा हो वे दुकान के बाहर भी एक कैमरा लगावें ताकि रात में चोरी की घटना अगर उस बाजार या मोहल्ला में होता है तो सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर आने से यह पता चल सकता है कि चोरी की वारदात में कौन लोग कितने लोग
शामिल थे. वक्ताओं ने शहर में जाम की मुख्य समस्या के संदर्भ में कई विचार रखा. इनमें दुकान के बाहर अवस्थित फूटपाथ अथवा सड़क को अतिक्रमित कर दुकान को आगे बढ़ाना, दुकान के बाहर सड़क पर गाड़ी खड़ा करने से भी जाम लगा जाता है. इसके लिए शहर में नियमित ट्रैफिक पोस्ट की व्यवस्था सहित कई सुझाव संवाद में उपस्थित व्यवसायियों एवं बुद्धजीवियों ने दिया.
हर वार्ड से जनता व पुलिस .पुलिस पब्लिक संवाद में सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने कहा कि जाम की समस्या एक प्रमुख समस्या शहर की है. ऐसे में सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड से जनता एवं पुलिस पदाधिकारियों की एक कमिटी बनाई जाएगी जो जनता से होने वाली समस्या के समाधान के दिशा में पहल करेगी. नो इंट्री जोन व शहर से बस स्टैंड से संदर्भ में जिला पदाधिकारी से अनुमति के बाद इस विचार करने की बात एसडीपीओ ने कहा.
बैठक में डीसीएलआर अविनाश कुमार, नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय, चांद बाबू, सुनील नायक, मुकेश पंजियार, अमानुललाह खान, उमाशंकर ठाकुर, पिंटू पंजियार, सुरेश प्रसाद, केदारनाथ, पंकज मेहता, विष्णु राउत, मनोज कुमार मुन्ना, गजेंद्र प्रसाद, अजय ठाकुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें