कार्रवाई. छापेमारी के दौरान पुिलस को िमली सफलता
Advertisement
पंडौल में 7172 बोतल शराब जब्त
कार्रवाई. छापेमारी के दौरान पुिलस को िमली सफलता पंडौल : पंडौल सहवानी पोखर के पास से पंडौल थाना की पुलिस ने विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है़ उक्त मामले में पंडौल थाना में थानाध्यक्ष अनिल कुमार के बयान पर कांड संख्या 233/16 दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है़ दर्ज प्राथमिकी […]
पंडौल : पंडौल सहवानी पोखर के पास से पंडौल थाना की पुलिस ने विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है़ उक्त मामले में पंडौल थाना में थानाध्यक्ष अनिल कुमार के बयान पर कांड संख्या 233/16 दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष को सहवानी पोखर स्थित अर्जुन पासवान के घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखे होने की सूचना मिली़ तत्काल ही उन्होंने एएसआई नजमुल हसन, अशोक सिंह, सुरेश सिंह व दल बल समेत मौके पर जाकर छापा मारा़ पुलिस की गाड़ी आते देख कर घर के सभी सदस्य पिछले दरवाजे से भागने में सफल रहे़ जब घर की तलाशी ली गई
तो वहां भारी मात्रा में शराब के कार्टन रखे मिले़ सभी शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले पिकअप वैन की मदद से थाने पर लाया़ जिनमें जब्त शराब की कुल 7172 बोतलें हैं, जिनकी कुल मात्रा 1314 लीटर है़ वर्तमान में इसका बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये आंकी जा रही है़ वहीं जब्त शराब मामले में एएसपी एके पांडेय ने पंडौल थाना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार की उपस्थिति में प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि थानाध्यक्ष की तत्परता संग कार्यकुशलता का ही नतीजा है कि महज सप्ताह भी नहीं बीते हैं और थाना क्षेत्र से इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामदगी होना बड़ी सफलता है़ उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष को पुरस्कृत करने के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्राचार के माध्यम से मांग की जायेगी़ इधर चौक चौराहों पर पंडौल पुलिस की प्रशंसा कर रहे लोगों के बीच चर्चा का विषय के रूप में एक बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में अवैध आता किस रास्ते है? वजह जो भी हो मगर पुलिस के द्वारा हो रही लगातार छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों के बीच भय व्याप्त है़ वहीं आम जनता पुलिस व प्रशासन की प्रशंसा करते नहीं थक रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement