24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप, हंगामा

जताया विरोध. परिजनों ने थाने में दिया आवेदन प्रमाणपत्र में लड़का होने की बात है दर्ज घर जाने के बाद नवजात लड़की निकली झंझारपुर : अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को अजीबो गरीब मामला सामने आया़ मामला बच्चा बदले जाने का है़ दरभंगा जिला के राजाखरवार गांव की आरती देवी नाम की एक विवाहिता गोद में […]

जताया विरोध. परिजनों ने थाने में दिया आवेदन

प्रमाणपत्र में लड़का होने की बात है दर्ज
घर जाने के बाद नवजात लड़की निकली
झंझारपुर : अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को अजीबो गरीब मामला सामने आया़ मामला बच्चा बदले जाने का है़ दरभंगा जिला के राजाखरवार गांव की आरती देवी नाम की एक विवाहिता गोद में एक मासूम बच्ची को लिए परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पहुंची और रोते बिलखते यह कह सनसनी फैला दी कि यह मासूम बच्ची उसका नहीं हैं उसने तो लड़का को जन्म दिया था. परिवार के लोग काफी आक्रोश में थे और जमकर हो हंगामा खड़ा कर दिया़
अस्पताल में मौजूद उपाधीक्षक डाॅ के के पी महथा से उनलोगों ने जो कुछ बताया उसका सारांश यह है कि एक दिन पहले सोमवार को राजाखरवार गांव निवासी श्रवण यादव की पत्नी आरती देवी ने अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसव वार्ड में बच्चे को जन्म दी़ जन्म के बाद बच्चा लड़का होने की बात कही गई और सबो ने उसे देखा भी़ दिन भर जच्चा बच्चा अस्पताल में ही रहे. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी बना जिसमें लड़का होने की बात दर्ज है़
लेकिन शाम में जब वह बच्चे को लेकर घर गयी और वहां जब देखा गया तो वह लड़की निकली़ परिजनों का कहना है कि ठंड के कारण बच्चा को गर्म कपड़ा में लपेट कर रखा गया था और जाने से पहले उन्होंने कपड़ा हटा कर नहीं देखने की चूक कर गये़ वे लोग कहते है कि अस्पताल में ही मौका पाकर किसी ने बच्चे को बदल दिया़ उपाधीक्षक डाॅ के के पी महथा ने बताया कि असल में क्या हुआ यह तो कहना मुश्किल है़
27 एवं 28 नवंबर के बीच में 27 बच्चे ने अस्पताल में जन्म लिया है़
सभी नवजात के परिजनों से संपर्क किया जा चुका है़ जिसमें गड़बड़ी होने का मामला सामने नहीं आया है़ आरोप लगाने वाले परिजन से लिखित शिकायत ली गयी है़ जिसको झंझारपुर थाना में भेज दिया गया है़ उन्होंने यह भी बताया कि आरोप लगाने वाले परिजन पर भी संदेह है. जिस बच्चे को एक दिन बाद लाया गया है़ उसको दखने से प्रतीत होता है यह नवजात करीब पांच दिन का है़ दोनो दृष्टिकोण से जांच अस्पताल प्रबंधन की ओर से की जा रही है़ शिकायत पर वे अस्पताल की रिकार्ड की जांच पड़ताल कर वास्तविकता को पता लगाने की भी कोशिश कर रहे है़
27 व 28 को अस्पताल में 27 बच्चों ने लिया था जन्म
परिजनों ने डीएस से की शिकायत
अपार्टमेंट बुकिंग के प्रति बढ़ रहा लोगों का रूझान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें