प्रेस दिवस के मौके पर उपस्थित डीएम गिरिवर दयाल सिंह, एसपी व अन्य
Advertisement
विवादित रिपोर्टिंग का बदला है स्वरूप : डीएम
प्रेस दिवस के मौके पर उपस्थित डीएम गिरिवर दयाल सिंह, एसपी व अन्य मधुबनी : समाहरणालय के सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया. हालांकि 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस था पर इसी दिन मुख्यमंत्री का जिले में निश्चय यात्रा रहने के कारण इसे आगे की तिथि को मनाने के लिए टाल […]
मधुबनी : समाहरणालय के सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया. हालांकि 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस था पर इसी दिन मुख्यमंत्री का जिले में निश्चय यात्रा रहने के कारण इसे आगे की तिथि को मनाने के लिए टाल दिया गया था. प्रेस दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने की. इस मौके पर जिला जनसंर्पक पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ने एवं संगोष्ठी का आयोजन किया था. संगोष्ठी के विषय रिर्पोट फ्राम कनफ्लिक्ट एरिया,
ए चैलेंज टू द मीडिया श्री सिंह एवं एसपी दीपक बरनवाल ने पत्रकारों को शुभकामना दी. डीएम ने कहा कि कनफ्लिक्ट(विवादित) रिर्पोटिंग का स्वरूप इन दिनों बदल गया है. अब मीडिया में कई चैलेंज आ गए है फिर भी पत्रकार निडर और निर्भीक होकर पत्रकारिता करते हैं. डा. जितेंद्र नारायण मुख्य वक्ता के रूप में, डा. धरनी धरनारायण सिंह ने भी विषय पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में स्वागत भाषण व संचालन डीपीआरओं जयशंकर प्रसाद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डा. आशुतोष सिंहा ने दिया. कार्यक्रम में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement