मधुबनी : शहर से सटे 13 नंबर गुमटी के पास राजनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोल में रविवार की रात अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए बम विस्फोट किया. देर रात करीब डेढ़ बजे हुए विस्फोट की आवाज से लोग दहशत में आ गये. बम की आवाज इतनी तेज थी कि इसकी आवाज दो किमी तक सुनाई दी. विस्फोट से आसपास के क्षेत्र थर्रा उठा. लोगों को डकैतों के आने का अंदेशा हुआ. घटना की जानकारी राजनगर व नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर थाना पुलिस व डीएसपी ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की.
Advertisement
बम विस्फोट से दहला मधुबनी
मधुबनी : शहर से सटे 13 नंबर गुमटी के पास राजनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोल में रविवार की रात अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए बम विस्फोट किया. देर रात करीब डेढ़ बजे हुए विस्फोट की आवाज से लोग दहशत में आ गये. बम की आवाज इतनी तेज थी कि इसकी आवाज दो किमी […]
भू-माफिया की ओर शक की सूई
विस्फोट को अंजाम देने के मामले में शक की सूई एक बार फिर भू-माफिया की ओर जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्राह्मण टोल के पास सामुदायिक भवन के समीप एक खाली प्लॉट को लेकर सालों से विवाद चला आ रहा है. काफी दिनों से भू-माफिया जमीन को हड़पने की साजिश कर रहे हैं. ऐसे में
बम विस्फोट से
विस्फोट के पीछे लोगों में दहशत फैलाने की मंशा हो सकती है. लोगों को कहना है कि बम शक्तिशाली था. इससे निकलने वाला धुआं करीब एक घंटे तक आसपास फैला रहा. एक माह पूर्व भी हुआ था विस्फोट
नगर थाना के लहेरियागंज में एक माह पूर्व 31 अगस्त की रात में दो मंठा मंदिर के पास दो घरों में बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया गया. उस घटना में भी इसी तरह के बम का इस्तेमाल किया गया था. मामले को लेकर नगर थाना कांड संख्या 321/16 दर्ज है. जिसमें अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. लहेरियागंज वार्ड नंबर एक में भोताई साह के मकान व परमेश्वर साह की झोपड़ी के पास बम ब्लास्ट किया गया था. उस घटना में भी भू-माफियाओं की संलिप्तता सामने आयी थी. अब तक इस मामले में पुलिस अपराधी को चिह्नित नहीं कर सकी है.
बम नहीं शरारती तत्वों ने पटाखा फोड़ा
राजनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बम विस्फोट की घटना को शरारती तत्वों की हरकत करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह बम विस्फोट नहीं है. घटना की जानकारी मिलने पर रात में ही वे घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ सदर ने भी घटनास्थल की जांच की है. बम जैसी कोई बात नहीं है, कोई शरारती तत्व द्वारा पटाखा छोड़ा गया जैसा लगता है. उन्होंने स्वीकार किया कि सामुदायिक भवन के पास पूर्व से कोई भूमि विवाद चल रहा है.
गुमटी नंबर 13 के पास
ब्राह्मण टोल में हुई घटना
भू-माफियाओं पर बम प्लांट करवाने की आशंका
बम विस्फोट की घटना से पुलिस कर रही इनकार
कहा, शरारती तत्वों ने
फोड़ा पटाखा
टिफिन बम का हुआ इस्तेमाल
जहां बम विस्फोट हुआ है, वहां जमीन में गड्डा हो गया है. सुतली में लपेटा बम टिफिन जैसे एक डिब्बे में बंद था. टिफिन का ढक्कन घटनास्थल पर बिखरा पड़ा था. बम में बंधी रस्सी व तार भी घटनास्थल पर पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement