मधुबनी : फुलपरास स्थित संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के प्रबंध निदेशिका विजया सिंह को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के स्टेट जेनरल सेक्रेटरी बनाया गया है. इनके इस पद पर बनाये जाने पर इलाके के शिक्षाविदों में हर्ष व्याप्त है. प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के कल्याण के विभिन्न आयामों को सुनिश्चित करने की इस अहम जवाबदेही के लिए संगठन के अध्यक्ष शामेल अहमद ने 25 अगस्त 2016 को विजया सिंह को उक्त संदर्भ में सूचित किया है.
राज्य महासचिव विजया सिंह ने कहा कि निजी विद्यालयों से जुड़े सरकारी-गैर सरकारी समस्याओं के त्वरित निबटारे के लिए संगठन के साथ मिलकर बृहद कार्य योजना पर काम करेंगे. साथ ही छात्र-छात्राओं के निःशुल्क शिक्षा की दिशा में भी ठोस कदम उठाने की जरुरत है ताकि अशक्त बच्चे भी सभी अच्छे विद्यालयों में अपनी पढ़ाई कर सके. स्टेट जेनरल सेक्रेटरी के पद पर उनके मनोनयन पर संघ के सदस्यों ने बधाई दी है.