23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में भिड़े पति-पत्नी

मधुबनी : कोर्ट में सुनवाई को आये लोग उस वक्त हक्के बक्के रह गये जब मामले की सुनवाई को आये एक पति पत्नी अचानक ही कोर्ट परिसर में उलझ गये और जमकर दोनों में मारपीट होने लगी. बाद में करीब आधे घंटे के मारपीट व झगड़े के बाद स्थानीय लोगों के समझाने पर महिला अपने […]

मधुबनी : कोर्ट में सुनवाई को आये लोग उस वक्त हक्के बक्के रह गये जब मामले की सुनवाई को आये एक पति पत्नी अचानक ही कोर्ट परिसर में उलझ गये और जमकर दोनों में मारपीट होने लगी. बाद में करीब आधे घंटे के मारपीट व झगड़े के बाद स्थानीय लोगों के समझाने पर महिला अपने पति को पकड़ कर जिला पदाधिकारी से मिलने चली गयी. बताया जा रहा है कि महिला व उसके पति के बीच परिवार न्यायालय एवं एसडीजीएम के अदालत में मामला चल रहा है.

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार खजौली थाना क्षेत्र के दयाल पाली गांव निवासी रंधीर कुमार सिंह की शादी पांच साल पहले कपरिया निवासी राखी (काल्पनिक )नाम के साथ हुई थी. एक साल तक दोनों के साथ रहने के बाद दोनों में इस कदर आपसी तनाव बढ़ा कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया. महिला ने आरोप लगाया था कि उसका पति उसके साथ मारपीट व अमानवीय व्यवहार करता है. इसके बाद वह अपने मायके चली आयी. कोर्ट में मामला बढ़ा तो पति ने उसे अदालत के सामने अपने साथ रखने की बात रखी. इस बात पर अदालत से उसे जमानत मिली. पर पति रंधीर अपनी पत्नी को घर नहीं ले जाकर कहीं अन्य जगह ले जाकर उसके साथ मारपीट करता था. इसी केस के सिलसिले में दोनों गुरुवार को अदालत आये थे.
पत्नी ने अपने पति के जमानत रद करने का आवेदन दिया था. न्यायालय ने भी बार बार रंधीर को अपनी पत्नी को साथ रखने का निर्देश दिया. कोर्ट ने होमगार्ड को साथ लगा कर दोनों को अपने समक्ष न्यायालय से बाहर भेजने का निर्देश दिया. पर जैसे ही दोनों अदालत कक्ष से बाहर निकले पति ने महिला को अपने साथ घर ले जाने से इंकार कर दिया. इसी बात पर
महिला ने अपने पति का हाथ पकड़ लिया. इसी बात पर दोनों में मारपीट होने लगी. दोनों में मारपीट होते देख मौजूद लोगों ने दोनों का मारपीट छुड़ाया.
कोर्ट ने दिया था पत्नी को साथ रखने का िनर्देश
पति के घर ले जाने से इनकार करने पर उलझे
लोगों के सहयोग से सुलझा मारपीट का मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें