मधुबनी : उत्तर बिहार में आंधी पानी के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. जबकि तराई वाले इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी अगले 72 घंटों के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा गया है
कि वर्षा होने के लिए अगले 24 से 48 घंटे का समय अनुकूल बन रहा है. इस अवधि में 15 से 20 किलो मीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस बीच रहने का अनुमान है. मौसम के मिजाज को भांपते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए आवश्यक सुझाव जारी किये हैं. अगले 24 से 48 घंटों में हल्की वर्षा की संभावना को देखते हुए कृषि कार्यों में सर्तकता बरतने की आवश्यकता जतायी है.
मूंग एवं उड़द की फसल में फलीछेदक कीट का प्रकोप दिखने पर कीटनाशक दवा का छिड़काव मौसम साफ रहने पर करने को कहा है. खरीफ धान के बीज की व्यवस्था करते हुए 20 मई के बाद अगात धान के बिचड़े गिराने की नसीहत दी है. फलदार वृक्षों और वानिकी पौधों को लगाने के लिए अनुशंसित दूरी पर 1 मीटर व्यास के 1 मीटर गहरे गडढ़े बना कर छोड़ने की सलाह दी है. कीट व्याधियों से खेत में खड़ी मक्का के फसल की सुरक्षा करना जरुरी बताया है. ज्ञात हो कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 34़ 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.