22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से पांच की मौत

साहरघाट, मधुबनीः मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना क्षेत्र में शीतलहर से अचानक बढ़ी कनकनी से पहिपुरा गांव निवासी शिवलाल यादव के पुत्र राम सागर यादव (36) की सोमवार की देर शाम मौत हो गयी. वह सुबह आलू के खेत में मिट्टी चढ़ाने गये, तो फिर वापस नहीं लौट सक़े वहीं उतरा पंचायत के मिंती निवासी […]

साहरघाट, मधुबनीः मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना क्षेत्र में शीतलहर से अचानक बढ़ी कनकनी से पहिपुरा गांव निवासी शिवलाल यादव के पुत्र राम सागर यादव (36) की सोमवार की देर शाम मौत हो गयी.

वह सुबह आलू के खेत में मिट्टी चढ़ाने गये, तो फिर वापस नहीं लौट सक़े वहीं उतरा पंचायत के मिंती निवासी मो. खोभारी की पत्नी नसीमा खातून (60) की मौत मंगलवार को सुबह हो गयी. सलेमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया देवेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण नचारी पंजियार व मिंती निवासी श्रवण यादव समेत कई ग्रामीणों ने इसकी पुष्टि की है. वहीं दूसरी तरफ मधवापुर थाना के बलवा गोदाम टोल निवासी बल्ली राय की पत्नी की मौत रविवार को हो गयी.

उधर, गोविंदगंज मोतिहारी. विगत एक सप्ताह हो चल रहे ठंड के प्रकोप से लोगों के भरने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बहादुर पंचायत के खजुरिया गांव में सोमवार की रात दो वृद्ध महिलाओं की मौत ठंड लगने से हो गई. मरने वालों में शोभन हजारा की पत्नी मरछीया देवी (60) व विश्वनाथ तिवारी की पत्नी पूरन कुंवर है. इसकी पुष्टि बहादुर पंचायत के सरपंच कांति ठाकुर ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें