मधुबनी : नोनिया टोली स्थित सामुदायिक भवन परिसर में बिहार राज्य नोनिया महासंघ की बैठक रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता रामदेव महतो ने की. इस दौरान बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा शहरी इकाई वार्ड न. 14, 15 एवं 20 का संगठनात्मक चुनाव कर सर्वसम्मति से पदाधिकारी का चयन किया गया.
जहां हरिनारायण महतो अध्यक्ष पद पर चयनित हुए. वही रामप्रसाद महतो, दया शंकर महातो, किशोरी महतो एवं डोमी महतो उपाध्यक्ष मनोनीत हुए. सचिव पद के लिए राकेश कुमार, जागेश्वर महतो, ब्रहमदेव महतो, मनोज महतो, कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश महतो व सूचना मंत्री संतोष कुमार चयनित किये गये.