24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाबों में पानी नहीं, परेशानी बढ़ी

परेशानी. अग्निशमन वाहन की कमी, आग पर काबू पाने में हो रही परेशानी मधुबनी : पछिया हवा व गर्मी की तपिश बढते ही आग लगने की घटना में भी बढोतरी हो गयी है. हर दिन किसी ना किसी क्षेत्र में आग लगने की घटना घट रही है. जिसमें लाखों के नुकसान हो रहे हैं. पर […]

परेशानी. अग्निशमन वाहन की कमी, आग पर काबू पाने में हो रही परेशानी
मधुबनी : पछिया हवा व गर्मी की तपिश बढते ही आग लगने की घटना में भी बढोतरी हो गयी है. हर दिन किसी ना किसी क्षेत्र में आग लगने की घटना घट रही है. जिसमें लाखों के नुकसान हो रहे हैं.
पर इस आपदा से निपटने के लिये विभाग के पास उचित संसाधन नहीं है. विभाग के पास ना तो आवश्यकता के अनुसार अग्निशमन की गाड़ी है ना कर्मी और ना ही क्षेत्रों में पानी. जहां से गांव के लोग विपदा आने पर पानी लेकर आग पर काबू पा सकें.
सात जगहों पर हैं सात छोटे वाहन
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सात थाना क्षेत्र में सात मिक्स टेक्नोलॉजी वाहन है. जिसमें लौकहा थाना में एक, खुटौना में एक, राजनगर में एक, झंझारपुर में एक, बेनीपट्टी में एक एवं जिला मुख्यालय में एक छोटी वाहन है.
जल चुके हैं सैकड़ों घर
गर्मी की दस्तक देते ही जिले में आगलगी की घटनामें इजाफा हो गया है. विगत एक माह मंे करीब एक सौ से अधिक घर जल कर राख हो गये हैं. जिसमें लाखाें की क्षति हो चुकी है.
सदर अनुमंडल में भी मात्र एक वाहन
सदर अनुमंडल में भी मात्र एक बड़ा अग्निशमन वाहन हेै. ऐसे में यदि एक साथ अनुमंडल के दो जगहों पर आग लगती हेै तो लोगों को वाहन ढूंढे से भी नहीं मिलेगी. हालांकि विभाग के पास सात छोटी वाहन भी है. मिक्स टेक्नॉलोजी के नाम से प्रचलित इस वाहन का उपयोग उन जगहों के लिये किया जाता है जहां पर बड़ी वाहन नहीं पहुंच पाता है.
चालक की कमी
जिला मुख्यालय में मात्र दो वाहन चालक हैं. ऐसे में यदि इनमें से कोई एक छुट्टी पर जायें या उनकी तबीयत खराब हो जाये तो उस स्थिति में आग लगने पर स्थिति क्या होगी. इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि इन दिनों विगत 14 मार्च को जिला मुख्यालय में पांच अग्निक कर्मी ने योगदान दिया है. जिसके बाद से कर्मियों की कमी काफी हद तक सुधरी है.
सात वाहन पर टिका राहत का काम
यदि सदर अनुमंडल या अन्य अनुमंडल में एक साथ कहीं दो तीन आग लगने की घटना हो जाये तो भारी तबाही मचेगी. दरअसल सदर अनुमंडल सहित अन्य किसी भी अनुमंडल में पर्याप्त संख्या में अग्निशमन वाहन नहीं है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में सात बड़ा अग्निशमन का गाड़ी है. जिसमें सदर अनुमंडल में 1, झंझारपुर में 2, फुलपरासा में 2, बेनीपट्टी में एक एवं जयनगर में एक वाहन है.
नहीं है तालाबाें में पानी
जिले के लोगों को ना सिर्फ अग्निशमन वाहन व कर्मी से परेशानी है. बल्कि पानी की किल्लत से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्रों की अधिकांश तालाब सूख गये हैं. किसी भी नदियों में पानी नहीं है. ऐसे में यदि कहीं आग लगती है तो लोगों को पानी के लिये भटकना पड़ता है. वाहन पहुंच नहीं पाता. नदि या तालाबों में पानी नहीं रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें