22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर की परीक्षा आज से शुरू

तैयारी पूरी . 53 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, लगेंगे 140 सीसीटीवी कैमरे मधुबनी : कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा आयोजित करने को लेकर प्रशासन ने व्यापक तौर पर तैयारी की है. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयाीर पूरी कर ली गयी है. वहीं छात्र भी शहर में आने लगे हैं. इंटर की परीक्षा जिले के […]

तैयारी पूरी . 53 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, लगेंगे 140 सीसीटीवी कैमरे
मधुबनी : कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा आयोजित करने को लेकर प्रशासन ने व्यापक तौर पर तैयारी की है. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयाीर पूरी कर ली गयी है. वहीं छात्र भी शहर में आने लगे हैं.
इंटर की परीक्षा जिले के 53 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. लगभग 47 हजार परीक्षार्थी के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है. सर्वाधिक लगभग 27 हजार परीक्षार्थी कला संकाय में परीक्षा देंगे. विज्ञान संकाय में 12 हजार और वाणिज्य में लगभग 7 हजार परीक्षार्थी के शामिल होने की संभावना है.
मुख्यालय में बने नौ परीक्षा केंद्र : जिला मुख्यालय में वाटसन स्कूल, सूड़ी स्कूल, शिवगंगा बालिका स्कूल, आरके कॉलेज, जेएन कॉलेज, महिला कॉलेज, सुशील मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रिजनल सेकेंड्री स्कूल, पोल स्टार पब्लिक स्कूल, मदरसा इस्लामिया में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पंडौल, रहिका, कपिलेश्वर स्थान, बसुआरा, भच्छी, रांटी गांव में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कई निजी विद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
क्या कहते हैं डीएम : डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में इंटरमीडिएट परीक्षा संपन्न कराने का डीइओ और डीपीओ को आदेश जारी कर दिया गया है. दंडाधिकारी भी तैनात किये गये
डीएम गिरिवर दयाल सिंह को मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.डीइओ अनिल कुमार वर्मा को जिला परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने उपसमाहर्ता जनक कुमार, सत्य प्रकाश, उपेंद्र पंडित, मो. अतिकुद्दीन को इंटर परीक्षा के सफल संचालन के लिये दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें