17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदन की मौत से ग्रामीण हैं स्तब्ध

झंझारपुर : दिल्ली के बदरपुर स्थित आली गांव के समीप हुई ट्रेलर और कार दुर्घटना में मरने वाले छह लोगों में चार मधुबनी जिला निवासी है. जिनमें एक झंझारपुर प्रखंड के भैरवस्थान थाना के जमुथरि गांव निवासी धनेश्वर राम का पुत्र मदन राम बताया जाता है. मदन राम अपने मामा राजू राम, राजा राम एवं […]

झंझारपुर : दिल्ली के बदरपुर स्थित आली गांव के समीप हुई ट्रेलर और कार दुर्घटना में मरने वाले छह लोगों में चार मधुबनी जिला निवासी है. जिनमें एक झंझारपुर प्रखंड के भैरवस्थान थाना के जमुथरि गांव निवासी धनेश्वर राम का पुत्र मदन राम बताया जाता है. मदन राम अपने मामा राजू राम, राजा राम एवं रामाशीष राम के साथ ड्राइवरी सीखने महज एक माह पूर्व दिल्ली गया था.

उनके तीन मामाओं में एक राजू राम पंडौल थाना क्षेत्र के बिठुआर गांव के ठाकुर टोल निवासी वासुदेव राम का पुत्र है. दूसरा पंडौल थाना क्षेत्र बटलोहिया गांव निवासी परमेश्वर राम का पुत्र राजा राम है. वहीं तीसरा इसी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी महिंदर राम का पुत्र रामअशीष राम था.

राजू राम पूर्व से ही दिल्ली में रहकर एक ट्रेवेल एजेंसी में कार चलाता था. उनके साथ ही तीनों लोग दिल्ली गये थे. जमुथरि के धनेश्वर राम ने रोते हुए बताया कि उनके चार पुत्रों में दूसरे नंबर पर मदन राम था. इसकी शादी दो साल पूर्व हुई थी. मगर ससुराल में कुछ अनबन होने के कारण पत्नी से अलग हो चुका था. शादी का बंधन टूटने के बाद मदन राम अपने गांव में कुछ मायूस सा रहने लगा था. जिसके बाद उसके मामा ने अपने साथ दिल्ली चलकर कुछ काम करने तथा ड्राइवरी सीखने के लिए अपने साथ ले गया. बेरोजगारी से तंगहाल हो रोजगार की तलाश में जब मदन राम एक माह पूर्व दरभंगा के स्वतंत्रता सेनानी में चढ़ रहा था, तो उसके चेहरे पर एक तेज थी,

किसे मालूम था कि उसके मां बाप वो ओजपूर्ण चेहरा अंतिम बार देख रहे हैं. दुर्घटना में मौत की खबर जैसे ही उसके गांव पहुंची, तो पूरे गांव के लोग स्तब्ध हो गये. घर में कोहराम मच गया है. दहाड़ मार कर रोती मां को अगल बगल की महिलाएं चुप कराने का असफल प्रयास करती दिखी. उस महिला की स्थिति यह थी,

कि एक साथ उसने अपने भाई एवं बेटा को खो दिया था. अब इंतजार है बेटे पार्थिव शरीर को एक बार देखने की. मगर गरीबी के मार से त्रस्त परिवार दिल्ली से इतनी दूर पार्थिव शरीर को ला पायेगी, या उसका अंतिम संस्कार वहीं कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें