-देर रात दरभंगा से वापसी में भारी वाहन की चपेट में आये
बेनीपट्टी, मधुबनीः बेनीपट्टी – बसैठ एसएच 52 पथ के सोईली लचका और बनकट्टा चौक के बीच रविवार की देर रात बाइक सवार भारी वाहन की चपेट में आ गये. इस हादसे में बेनीपट्टी थाना के उड़ेण गांव के संतोष ठाकुर (30) और काशी कांत ठाकुर (45) की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे. संतोष ठाकुर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. काशी कांत ठाकुर ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा.
दोनों एक ही बाइक से काशी कांत ठाकुर के विक्षिप्त पुत्र को रांची की ट्रेन पकड़ाने के लिए दरभंगा तक छोड़ने गये थे. देर रात वापसी के क्रम में किसी भारी वाहन की चपेट में आ गये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना के एसआई एसएन सारंग, मो. साजिद, आलम, सदानंद साहू, संजय कुमार आदि पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच गये. शव को सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया.