जयनगर : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को खजौली विधानसभा क्षेत्र के सेलरा हाइस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करतेे हुए कहा कि लालू-नीतीश के 25 वर्षों के शासनकाल में गरीबों के लिए कोई भी कल्याणकारी कार्य नहीं हुई. कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई लोगों को आरक्षण समाप्त करने का झूठा डर दिखा रहे हैं, जबकि आरक्षण को काई भी समाप्त नहीं कर सकता है.
उन्होंने कहा कि बिहार के समुचित विकास के लिए बिहार में एनडीए की सरकार बननी आवश्यक है. यदि बिहार की जनता विकास चाहती है तो उन्हें बदलाव करना होगा और बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया हैं. खजौली विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद और बाबूबरही के लोजपा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा की अध्यक्षता विष्णुदेव सिंह ने की.
सभा में रीमा सक्सेना, अरुण शंकर प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, धीरेंद्र झा, प्रमिला पूर्वे, अरुण कुशवाहा, मंगल बिहारी कामत, अमरेश झा, उधव कुंवर समेत अनेक राजग कार्यकर्ता उपस्थित थे.बीएलओ की बैठक आयोजित फोटो: 11 परिचय: बैठक में उपस्थित बीएलओ व अन्य जयनगर. प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीसी भवन में प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक प्रखंड कर्मी राजन कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे सभी मतदाताओं तक मतदान परची मतदान तिथि से पहले उनतक अवश्य पहुंचा दें. बैठक में सत्यदेव कुमार, सचींद्रनाथ झा, संजय कुमार, गणेश शंकर यादव, सोनाई मुखिया समेत सभी बीएलओ उपस्थित थे.